मांडलगढ़ में फर्जी रजिस्ट्री के जरिये हड़प ली गई 3 महिलाओं की जमीन, मिल रही धमकियां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1293704

मांडलगढ़ में फर्जी रजिस्ट्री के जरिये हड़प ली गई 3 महिलाओं की जमीन, मिल रही धमकियां

दलित परिवार की पीड़ित बुजुर्ग विधवा महिलाओं ने मांडलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक के यहां सुरक्षा की गुहार लगा कर मामले में लिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

मांडलगढ़ में फर्जी रजिस्ट्री के जरिये हड़प ली गई 3 महिलाओं की जमीन, मिल रही धमकियां

Mandalgarh: मांडलगढ़ क्षेत्र के मालका खेड़ा में गरीब परिवार की तीन महिलाओं की खेती की जमीन को फर्जी रजिस्ट्री से हड़प लिया गया है. इस मामले को लेकर पीड़ित महिलाओं ने काछोला थाने में पटवारी समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करा रखा है. 

इस बात को लेकर पटवारी बाबूलाल मीणा और अन्य आरोपी पीड़ित महिलाओं को थाने में दर्ज मामले को उठाने का दबाव बना कर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं हालांकि फर्जी रजिस्ट्री मामले में पुलिस ने रविवार को 3 महिलाओं समेत 8 आरोपियों गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें- सावन का आखिरी सोमवार आज, बन रहे कई खास संयोग, भोलेनाथ पूरी करेंगे हर मनोकामना

दलित परिवार की पीड़ित बुजुर्ग विधवा महिलाओं ने मांडलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक के यहां सुरक्षा की गुहार लगा कर मामले में लिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

क्या कहना है पीड़ित महिलाओं का
मालका खेड़ा पंचायत के भट खेड़ी की रहने वाली पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उनकी लाखों रुपये की कीमत की खेती की जमीन को पटवारी बाबूलाल मीणा, वकील परमेश्वर धाकड़ सहित आसपास गांव के अन्य आरोपियों ने षड्यंत्र रच कर फर्जी रजिस्ट्री से हड़प लिया और पटवारी गिरदावर ने तत्काल नामान्तरण की राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया है.

पीड़िता बरजी देवी भील ने बताया कि पटवारी और अन्य आरोपी जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. पुलिस कुछ भी कार्रवाई नहीं कर रही हैं. पीड़िता राजी देवी भील ने बताया कि काछोला थाने में और प्रशासन में मामला दर्ज कराएं. एक माह से अधिक समय हो गया है लेकिन हमें न्याय नहीं मिला है. मुझे मेरी खेती की जमीन वापस दिलाई जाए.

क्या कहना है थानाधिकारी का
दिलीप सिंह थानाधिकारी काछोला ने बताया कि 3 पीड़ित बरजी देवी भील,राजी देवी भील और पानी देवी भील ने विगत जून माह में उनकी खेती की जमीन को फर्जी दस्तावेज से रजिस्ट्री करा कर हड़पने का प्रकरण दर्ज कराया था.

इस मामले में जमीन खरीददार जशवीर मीणा ओर फर्जी रजिस्ट्री में लिप्त अन्य आरोपी बरजी देवी भील, पाना देवीभील, खानी देवी भील, हरनाथ मीणा, रामलाल भील, कैलाश मीणा और रंगलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रकरण में पटवारी बाबूलाल मीणा और एक वकील परमेश्वर धाकड़ की संदिग्ध भूमिका सामने आई है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

उधर कलक्टर, एसडीएम और तहसीलदार भी पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर गम्भीर नहीं है. फर्जी रजिस्ट्री प्रकरण की जांच रिपोर्ट तैयार ही नहीं की गई हैं, जिससे जमीन का नामान्तरण अभी तक खारिज नहीं हो सका है.

Reporter- Dilshad Khan

भीलवाड़ा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ें- अपनी उम्र से बड़े पार्टनर पर क्यों मर-मिटते हैं लड़के-लड़कियां, आप भी जानिए खासियतें

यह भी पढ़ें- महज 20 की उम्र में कमसिन हसीना अवनीत कौर ने सोशल मीडिया में मचाया तहलका, फोटोज वायरल

यह भी पढ़ें- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट

यह भी पढ़ें- पतियों के मुंह से ये बातें सुनना पसंद करती हैं बीवियां, शादी से पहले से होता है सपना

यह भी पढे़ं- शादी से पहले लड़कियों के बारे में लड़के जरूर जान लें ये बातें, वरना पछताते फिरेंगे लड़के

 

Trending news