Ashok Gehlot News: "अशोक गहलोत सीधे और सच्चे आदमी है,अध्य्क्ष बनने पर कांग्रेस को होगा फायदा" अमीन खान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1367133

Ashok Gehlot News: "अशोक गहलोत सीधे और सच्चे आदमी है,अध्य्क्ष बनने पर कांग्रेस को होगा फायदा" अमीन खान

 भरतपुर दौरे पर पहुंचे बाड़मेर की शिव सीट से कांग्रेस के विधायक अमीन खान बोले अशोक गहलोत सीधे और सच्चे आदमी है, कांग्रेस के आदमी है. अशोक गहलोत के कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्य्क्ष बनने पर कांग्रेस को होगा देश में फायदा, विधायकों की बयानबाजी को सबाल पर बोलेते हुए अमीन खान के कहा कि कौन बनेगा नहीं पता,सचिन पायलट बनेगा, नहीं बनेगा किसी को नहीं पता, विधायक अपने ख्याल की गप्पें हांकते रहते हैं. 

MLA अमीन खान

Ashok Gehlot News: भरतपुर दौरे पर पहुंचे बाड़मेर की शिव सीट से कांग्रेस के विधायक अमीन खान देर शाम विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे. राजस्थान कांग्रेस में चल रहें घटना क्रम पर बात करते हुए अमीन खान ने कहा कि राजनैतिक फैसले बड़े लोग लेते हैं, आलाकमान जो तय करता है वहीं होता है, हम विधायकों से भी राय लेते रहते हैं, लेकिन हमारी राय कोई महत्व नहीं रखती ना कोई मानता है. हम किसी के पचड़े में नहीं पढ़ना चाहते कौन अच्छा है कौन बुरा, लेकिन सरकार के काम अच्छे हैं सरकार रिपीट करेगी. उनके विधानसभा क्षेत्र में खूब काम हुए हैं.

अशोक गहलोत के नामांकन से पहले विधायक दल की बैठक बुलाई, हो सकता है ये बड़ा फैसला

इस दौरान विधायक अमीन खान ने कहा कि अशोक गहलोत सीधे और सच्चे आदमी है, कांग्रेस के आदमी है. अशोक गहलोत के कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्य्क्ष बनने पर कांग्रेस को होगा देश में फायदा, विधायकों की बयानबाजी को सबाल पर बोलेते हुए अमीन खान के कहा कि कौन बनेगा नहीं पता,सचिन पायलट बनेगा, नहीं बनेगा किसी को नहीं पता, विधायक अपने ख्याल की गप्पें हांकते रहते हैं. बड़े फैसले हाईकमान तय करता है. 28 तारीख को सीएम अशोक गहलोत का पर्चा भरवाने दिल्ली जाएंगे सभी विधायक. 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य्क्ष के लिये अशोक गहलोत 28 सितम्बर को अपना पर्चा दिल्ली एआईसीसी में दाखिल करेंगे. इसके लिये खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों तक यह मैसेज पहुंचाया है. भरतपुर में अपने निजी दौरे पर आए बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक अमीन खान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया है कि सीएम ने उनको 28 सितम्बर को दिल्ली में पर्चा भरने के लिए साथ चलने को कहा है. सभी विधायक 28 सितम्बर को दिल्ली जाएंगे. उन्होंने कहा है कि अशोक गहलोत को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्य्क्ष बनने से देश को फायदा होगा. गौरतलब है कि अमीन खान सीनियर कांग्रेस विधायक है, जो बाड़मेर की शिव सीट से अब तक 6 बार विधायक चुने जा चुके हैं और 1980 में पहली बार विधायक बने थे साथ ही कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रह चुके है.

Reporter - Devendra Singh

खबरें और भी हैं...

REET Result 2022: 30 सितंबर तक आ सकता है रीट का रिजल्ट, जल्द शुरू होगी 46 हजार शिक्षकों की भर्ती

जालोर में छात्र इंद्र मेघवाल की मौत का मामला, गुजरात से स्पेशल मटकी के साथ आई 400 महिलाएं

Navratri 2022: नवरात्रि में पाना चाहते हैं मां लक्ष्मी की कृपा तो इन 14 वास्तु टिप्स का जरूर रखें ध्यान, घर में होगी धनवर्षा

Trending news