Bharatpur: गांधी जयन्ती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन, पर्यटन मंत्री रहे मौजूद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1376853

Bharatpur: गांधी जयन्ती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन, पर्यटन मंत्री रहे मौजूद

भरतपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर पुलिस परेड ग्राउण्ड में अहिंसा दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन. मुख्य अतिथि के रूप में पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह उपस्थित रहें, समारोह की अध्यक्षता तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने की.

प्रार्थना सभा में मौजूद मंत्री विश्वेंद्र सिंह और सुभाष गर्ग

Bharatpur: भरतपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर पुलिस परेड ग्राउण्ड में अहिंसा दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह उपस्थित रहें, समारोह की अध्यक्षता तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने की.

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस समारोह में पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह एवं तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस अवसर पर पूर्व सांसद पंडित रामकिशन, नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार, वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के सदस्य चुन्नी कप्तान, जिला कलक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन सुरेश कुमार यादव, नगर निगम आयुक्त कमलराम मीणा, धर्मेन्द्र शर्मास साहब सिंह चौधरी, ब्रम्हाकुमारी कविता बहिन सहित सभी धर्मों के नागरिकों ने भी पुष्प अर्पित किये.

कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने गांधी जी के प्रिय भजन ’’वैष्णव जन तो तेने कहिये, जो पीर पराई जाने न’’ और ’’साबरमति के संत तूने कर दिया कमाल’’ प्रस्तुत किये, जबकि स्काउट की ओर से रघुपति राघव राजाराम भजन प्रस्तुत कर गांधी जी को नमन किया गया. कार्यक्रम में शामिल स्कूली छात्र छात्राओं ने भजन गाते हुए अपने हाथों में तिरंगा लहरा रहें थे.

Reporter - Devendra Singh

Sikar: सीकर में महात्मा गांधी और शास्त्री जयंती पर प्रार्थना सभा का आयोजन

Jaipur : मौजूदा भर्तियों में नई अधिसूचना के तहत आयु सीमा में छूट दिलवाने से हाईकोर्ट का इनकार

Barmer : व्यापारी से लूट की कोशिश, भीड़ ने कर दी धुनाई, आरोपी बोले- हम तो आइसक्रीम खा रहे थे

 

Trending news