Barmer news: नरसाली नाड़ी गांव में तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. बच्चों के पानी के तालाब में डूबने खबर गांव में मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
Trending Photos
Barmer news: बाड़मेर जिले के बायतु थाना क्षेत्र के नरसाली नाड़ी गांव में तालाब में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. बच्चों के पानी के तालाब में डूबने खबर गांव में मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी के बाद बायतु थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नागरिक सुरक्षा की टीम के सहयोग से बच्चों के शव को बाहर निकलवा कर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के अनुसार नरसाली नाडी बारिश के पानी से लबालब भरी हुई थी, और गांव के 5 बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए थे. जिसमें से 2 बच्चे विजय चौधरी व रोशन गहरे पानी में चले गए. जिसके बाद दोनों ही डूब गए तीनों बच्चे दौड़ कर घर पहुंचे और परिजनों को बच्चों के डूबने की खबर दी. बच्चों के डूबने की सूचना के बाद बायतु थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस की टीम को भी मौके पर बुलाया गया.
यह भी पढ़ें- मां के हाथों से बने ये लड्डू बालों के लिए है बेदह चमत्कारी !
बाड़मेर से मौके पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों ही बच्चों को बाहर निकलवा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. चक्रवर्ती तूफान के दौरान बाड़मेर जिले में हुई तेज बारिश से जिले भर के तालाब व नाडिया लबालब भर गई है, और अब तक जिले में 6 मासूम बच्चों सहित सात लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई जिला प्रशासन लगातार आमजन से जलभराव वाले क्षेत्रों से दूर रहने की अपील कर रहा है.