गरबा की धुन पर जमकर थिरके केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, सैकड़ो प्रतिभागियों ने की शिरकत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1384883

गरबा की धुन पर जमकर थिरके केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, सैकड़ो प्रतिभागियों ने की शिरकत

Kailash Choudhary Dandiya : गरबा की धुन पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी जमकर थिरके दिखे. इस कार्यक्रम में सैकड़ो प्रतिभागियों ने शिरकत की.

गरबा की धुन पर जमकर थिरके केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, सैकड़ो प्रतिभागियों ने की शिरकत

Kailash Choudhary Dandiya : केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की ओर से शुक्रवार की रात्रि बालोतरा में बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा स्तरीय सांसद गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें समूचा वातावरण मां दुर्गा की भक्ति से सरोबार हो गया. प्रतियोगिता में विभिन्न वेशभूषा के साथ भगवा और तिरंगा वेशभूषा से सजे-धजे प्रतियोगियों ने नृत्य किया.

इस प्रतियोगिता में संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के विभिन्न स्थानों से 72 गरबा टीमो ने भाग लिया. उपखण्ड क्षेत्र के भीमराज गोलेछा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेड़ रोड बालोतरा के मैदान में संपन्न होने वाली सांसद गरबा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें प्रथम स्थान पाने वाली गरबा टीम को ₹51,000, द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को ₹31,000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को ₹21,000 की पुरस्कार राशि वितरित की गई.

साथ कार्यक्रम में आई सभी टीमो को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. भाजपा प्रदेश मंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा की इस प्रकार का आयोजन वास्तव में अनूठा हैं. सांसद कैलाश चौधरी ने जो आयोजन करवाया हैं वो गरबा हमारी संस्कृति का परिचायक है. ऐसे आयोजन हमेशा होने चाहिए. धार्मिक पर्वों पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन ने आपसी मेलजोल बढ़ता है साथ ही सबसे मिलने का मौका मिलता हैं. सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा की नवरात्रि के महा पर्व पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी द्वारा अखण्ड नवरात्रि करने के साथ अपने संसदीय क्षेत्र के लोगो को मा नवदुर्गा की भक्ति के साथ जोड़ा हैं.

कल मुख्यमंत्री गहलोत ने काटा फीता, आज गिर गया बैरिकेट, बड़ा हादसा टला

माता के नों रूपों के नों पंडाल के संसदीय क्षेत्र से आए कलाकारों ने जो प्रस्तुति दी, जिसने सभी के मन को मोह लिया. पावन पर्व नवरात्रि के दौरान स्थानीय स्तर पर गरबा कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए संसदीय स्तर की गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. नवरात्रों के दौरान संपन्न होने वाले गरबा कार्यक्रम अब पूरे देश की शान बन चुके हैं. हर वर्ग एवं उम्र के लोग पूरे उत्साह के साथ इसमें सम्मिलित होते हैं.

इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश मिडिया संयोजक जोगेंद्रसिंह सिलोर, प्रदेश मंत्री के के विश्नोई, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, बाड़मेर जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, बालोतरा जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान, जैसलमेर जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शारडा, जिला महामंत्री बालाराम मूंढ, प्रियंका चौधरी, बालोतरा सभापति सुमित्रा जैन, कल्याणपुर प्रधान उमेदसिंह अराबा, पाटोदी प्रधान ममता प्रजापत, चोहटन प्रधान रूपाराम सहारण, पूर्व विधायक जैसलमेर छोटूसिंह, पूर्व सभापति प्रभा सिंघवी, नाकोड़ा ट्रस्ट मण्डल अध्यक्ष रमेश मुथा, गोविंदसिंह कालूड़ी, बालोतरा सीईटीपी अध्यक्ष रूपचंद सालेचा, सुरंगीलाल सालेचा, पूनमचंद सुथार, उमाराम पटेल, तगाराम चौधरी, भवानीसिंह टापरा सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

ये भी पढ़े..

अमरनाथ यात्रा के दौरान अपने जाल में फंसाया, बहन के घर 15 दिन करता रहा दुष्कर्म, फिर...

नंगे पैर स्कूल जाते बच्चियों को देख दिल कचोट उठा, अगले ही दिन स्थापित किया शूज बैंक, आज सैकड़ों के चेहरे पर मुस्कान

Trending news