Rajasthan chunav 2023: राजस्थान में मतदान के बाद रिलेक्स मूड में ये सब, बाड़मेर में प्रियंका चौधरी की लगी चौपाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1980004

Rajasthan chunav 2023: राजस्थान में मतदान के बाद रिलेक्स मूड में ये सब, बाड़मेर में प्रियंका चौधरी की लगी चौपाल

Rajasthan election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद सभी दलों के प्रत्याशी, पदाधिकारी, कार्यकर्ता सब रिलेक्स मोड पर नजर आ रहे हैं. वहीं बाड़मेर में प्रियंका चौधरी ने अपने समर्थकों के साथ संवाद किया. चुनावी चौपाल के दौरान फीडबैक लिया. 

 

Rajasthan chunav 2023: राजस्थान में मतदान के बाद रिलेक्स मूड में ये सब, बाड़मेर में प्रियंका चौधरी की लगी चौपाल

Rajasthan Assembly election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव, 25 नवंबर को हुए मतदान के बाद सभी प्रत्याशी रिलेक्स मूड में नजर आ रहे हैं. चुनावों में लगातार परिश्रम करने, कार्यकर्ताओं से संपर्क करने, पैदल जनसंपर्क करने, बैठकों का दौर, स्टार प्रचारकों का दौरा, जनसभाएं, ऐसे कई कार्यक्रमों के बाद जैसे ही मतदान संपन्न हुआ. उसके कुछ घंटे बाद ही प्रत्याशी और कार्यकर्ता दोनों ही रिलेक्स मूड में आ गए हैं.

 रविवार को अपने आवास पर फुर्सत में नजर आईं

 बाड़मेर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी प्रियंका चौधरी भी मतदान के बाद रविवार को अपने आवास पर फुर्सत में नजर आईं. और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर चुनाव का फीडबैक ले रही हैं, प्रियंका चौधरी ने बताया कि पहले टिकट का इंतजार था. लेकिन लास्ट तक पर टिकट कट गई. 

उसके बाद बाड़मेर की 36 कौम की जनता व जगरामपुरी महाराज सहित साधु संतों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़ा कर चुनाव का बीड़ा उठाया उसके बाद 25 तारीख के मतदान का इंतजार था.

 3 तारीख के मतगणना का इंतजार है

लेकिन अब मतदान होने के बाद सोचा कि आज थोड़ा आराम करेंगे और सुबह से बारिश हो रही है. लेकिन कार्यकर्ताओं में अभी भी उत्साह का माहौल है. लगातार मेरे आवास पर आकर चुनाव का फीडबैक दे रहे हैं, और अब 3 तारीख के मतगणना का इंतजार है वहीं प्रियंका चौधरी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वासन नजर आई.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Chunav Voting 2023: राजस्थान में रिकॉर्ड 75.45 प्रतिशत हुए मतदान,यहां पढ़ें पूरा अपडेट,वोटिंग में महिलाएं रहीं पुरुषों से आगे

एक पेड़, एक फंदा और एक प्रेम कहानी... जिसके अंत ने पूरे गांव को झकझोर दिया

 

 

Trending news