Barmer News: पचपदरा में पुलिस कार्रवाई को लेकर लोगों में रोष,तहसील कार्यालय पर सैकड़ों लोगों ने जताया विरोध
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1436339

Barmer News: पचपदरा में पुलिस कार्रवाई को लेकर लोगों में रोष,तहसील कार्यालय पर सैकड़ों लोगों ने जताया विरोध

Barmer, Pachpadra News: पचपदरा में 2 दिन पूर्व रिफाइनरी के बाहर हुए बवाल के बाद से क्षेत्र में माहौल तनाव पूर्ण है. बवाल में दोनों पक्षों द्वारा दर्ज मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई जारी है. 

 

Barmer News: पचपदरा में पुलिस कार्रवाई को लेकर लोगों में रोष,तहसील कार्यालय पर सैकड़ों लोगों ने जताया विरोध

Barmer, Pachpadra News: पचपदरा में 2 दिन पूर्व रिफाइनरी के बाहर हुए बवाल के बाद से क्षेत्र में माहौल तनाव पूर्ण है. बवाल में दोनों पक्षों द्वारा दर्ज मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई जारी है. आज पचपदरा में सुबह भारी पुलिस लवाजमे के साथ हमले और तोड़फोड़ में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनके घरों पर दबिश दी गई.

मण्डापूरा और पचपदरा के लोगों ने पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई के आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया, मामले में सरपंच सहित 25 से अधिक लोगों के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करने का आरोप लगाते हुए तहसील कार्यालय पर धरने पर बैठ गए,

मामले में हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग और झूठे मामले वापस लेने की मांग को लेकर बाजार बंद रखा. मामलों की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम विवेक व्यास,बालोतरा डीएसपी नीरज कुमारी,पचपदरा डीएसपी मदनलाल मीणा भी मौके पर पहुचे और लोगो से समझाईस की. पुलिस ने निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए मामला शांत करवाया.

मण्डापूरा और पचपदरा के सैकड़ों लोगो ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर रिफाइनरी में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने और सीएसआर फंड से रिफाईनरी के आसपास ग्राम पंचायतों में बराबर विकास कार्य करवाने की मांग की.

ये भी पढ़ें- भारता जोड़ो यात्रा से क्या साफ हो जाएगी राजस्थान की सियासी तस्वीर? सरकार रिपीट करने की तैयारी में जुटे सीएम गहलोत

 

Trending news