जोधपुर पुलिस ने पहचान बदलकर बाबा बनकर रह रहे 25000 के इनामी को पकड़ा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2558544

जोधपुर पुलिस ने पहचान बदलकर बाबा बनकर रह रहे 25000 के इनामी को पकड़ा

जोधपुर रेंज की स्पेशल साइक्लोन टीम द्वारा जोधपुर रेंज के जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर जिले से 5 साल से वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

Jodhpur News

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर रेंज की स्पेशल साइक्लोन टीम द्वारा जोधपुर रेंज के जैसलमेर, बीकानेर और जोधपुर जिले से 5 साल से वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

आरोपी भीमदान बीकानेर जिले के देशनोक क्षेत्र का रहने वाला है. 5 वर्ष पूर्व जैसलमेर के रामदेवरा इलाके में हथियारों की नोक पर लूट के मामले में 25000 रुपये का इनामी आरोपी है. पुलिस को लंबे समय से इसकी तलाश थी.

यह भी पढ़ेंः Dungarpur News: पहले तलाक, फिर लिव इन में रहते हुए चलाया चक्कर, प्रेमी ने किया मर्डर

आरोपी हथियार बनाने से लेकर सप्लाई करने की गिरोह का सरगना रह चुका है. 5 साल पूर्व पुलिस से बचने के लिए नासिक के पहाड़ों से तंत्र विद्या सीख कर नाम परिवर्तन कर भैरवनाथ बाबा बन गया और जोधपुर के ग्रामीण इलाकों में लोगों की समस्याएं हल करने का झांसा देकर पुलिस से बचने के विभिन्न जगहों पर रह रहा था.

जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने पुलिस से बचने के लिए अपना हुलिया चेंज कर दिया लेकिन पुलिस को मजबूत इनपुट मिला था. इसी के आधार पर पिछले कई दिनों से पुलिस के जवान अपनी पहचान बदलकर आरोपी के पीछे लगी थी. 

यह भी पढ़ेंः Alwar News: सास-ससुर और दादी ने पकड़े बहू के हाथ, पति ने जबरदस्ती दिया जहर

पुलिस आरोपी बाबा से उसके अनुयाई के जरिए पीड़ित के रूप में मिली जब पुलिस को विश्वास हो गया कि आरोपी बाबा भीमदान ही है तब उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने अपने जुर्म की कहानी पुलिस के सामने रखी. उसने बताया कि उसके पिता की हत्या हो चुकी थी कि प्रतिशोध की आज के चलते उसने हथियार बनाना सीखा और उन्हें हथियार को पेशा बनाकर लंबे समय तक हथियार सप्लाई का काम किया.

जब उसे लगा कि अब पुलिस उसे पकड़ लेगी तो नासिक में जाकर किसी तांत्रिक से तंत्र-मंत्र सीख कर पहचान बदलकर बाबा बन गया और जोधपुर के ग्रामीण इलाकों में कई धूणी और ठिकाने बने बड़ी मात्रा में अनुयाई भी बनाए लेकिन पुलिस की नजर से बच नहीं पाया. आखिर में पकड़ा गया. जैसलमेर के रामदेवरा में लूट के प्रकरण में आरोपी के ऊपर 25000 का इनाम रखा गया था. आरोपी भीमदान के विरुद्ध पुलिस को बीकानेर, बाड़मेर, ग्रामीण फलोदी और जैसलमेर जिले की पुलिस के मामलों में वांछित बताया जा रहा है.   

Trending news