Gudmalani News: बजरी माफियाओं को पुलिस कार्रवाई की सूचना लीक करने के मामले में एक ड्राइवर को निलंबित किया गया. सिणधरी थाने के कार्यरत बाबु लाल नाम के ड्राइवर के खिलाफ कुछ लोगों ने शिकायत की थी.
Trending Photos
Gudmalani News, Barmer: राजस्थान के बाड़मेर जिले में बजरी माफियाओं को पुलिस कार्रवाई की सूचना लीक करने के मामले में बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने सख्त कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना सिणधरी थाने में कार्यरत एक ड्राइवर को निलंबित करने का आदेश जारी किया है.
सिणधरी थाने के कार्यरत बाबु लाल नाम के ड्राइवर के खिलाफ कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि ड्राइवर पुलिस कहीं पर अवैध बजरी खनन के खिलाफ अगर कार्रवाई करने जाती है, तो ड्राइवर इसकी सूचना संबधित बजरी माफिया को दे देता था, जिससे चलते पुलिस की कार्रवाई नहीं हो पाती थी.
जिला पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत आने के बाद पुलिस ने जांच की तो कांस्टेबल चालक की संलिप्तता पाई गई, जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने तत्काल प्रभाव से चालक को निलबिंत कर विभागीय जांच शुरू कर दी है.
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह भाटी ने बताया कि ड्राइवर के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वो पुलिस की गोपनीय सूचनाओं को बजरी माफियाओं के साथ लीक कर देता है. शिकायत को देखते हुए ड्राइवर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई.
गौरतलब है कि बजरी खनन क्षेत्र सिणधरी में सैकड़ों लोग अवैध बजरी खनन का कार्य कर रहे हैं, जिनकी समय-समय पर पुलिस के पास शिकायतें मिलती रहती हैं, लेकिन पुलिस जिस स्थान पर भी कार्रवाई करने जाती उससे पहले ही ड्राइवर उन्हें सूचना दे देता, जिससे पुलिस के पहुंचने से पहले ही माफिया भाग जाता था. इससे पुलिस कार्रवाई नहीं हो पाती थी.