बारिश में बिगड़े धोरीमन्ना के हालात, लोगों को उठानी पड़ रहीं जलभराव की परेशानियां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1241207

बारिश में बिगड़े धोरीमन्ना के हालात, लोगों को उठानी पड़ रहीं जलभराव की परेशानियां

बैंक ऑफ बड़ौदा के पास सर्विस रोड पर भारी मात्रा में पानी जमा है. पानी की निकासी नहीं होने के कारण वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों, राहगीरों और स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को बड़ी भारी परेशानियां हो रही हैं. 

बारिश में बिगड़े धोरीमन्ना के हालात, लोगों को उठानी पड़ रहीं जलभराव की परेशानियां

Gudamalani: बाड़मेर जिले के धोरीमन्ना में मामूली बारिश से ही हालात बिगड़ गए हैं. नेशनल हाईवे पर ब्रिज बनाने के बाद पानी निकासी को लेकर एनएचएआई द्वारा कोई ठोस प्रबंध नहीं करने के कारण बारिश होते ही जलभराव हो जाता है, जिस कारण लोगों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं. 

बैंक ऑफ बड़ौदा के पास सर्विस रोड पर भारी मात्रा में पानी जमा है. पानी की निकासी नहीं होने के कारण वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों, राहगीरों और स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को बड़ी भारी परेशानियां हो रही हैं. 

यह भी पढे़ं- कन्हैयालाल का हत्यारा गौस मोहम्मद कैसे चलाता था आतंक का स्लीपर सेल, बड़ा खुलासा

स्थानीय लोगों का कहना है कि जबसे ब्रिज बनना है, उसके बाद लगातार जलभराव हो रहा है. समस्या के समाधान की मांग को लेकर एनएचएआई अधिकारियों और जिला कलेक्टर को भी कई बार अवगत करवा चुके हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.

पानी निकासी के लिए नहीं है कोई व्यवस्था
कस्बे में एनएचएआई द्वारा नेशनल हाईवे 68 पर ब्रिज का निर्माण करवाया लेकिन पूर्व में पहाड़ी से आने वाले पानी निकासी लिए बनाए गए अंडरपास को बंद कर दिया गया, जिस वजह से हर बार बारिश होते ही जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है निर्माण तक नहीं करवाया गया है. वहीं ब्रिज के दोनों तरफ पानी निकासी के लिए बनाए गए नाले क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पाती है.

लोगों का कहना है कि समस्या समाधान की मांग को लेकर NHAI के उच्चाधिकारियों और जिला कलेक्टर को भी समस्या से अवगत करवा चुके हैं लेकिन समस्या पर कोई ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है. इस कारण हर रोज यह समस्या देखने को मिल रही है. लोगों ने ज़ी मीडिया के माध्यम से समस्या समाधान की मांग की है.

यह भी पढे़ं- उदयपुर हत्याकांड का कराची कनेक्शन, कन्हैयालाल का हत्यारा जाकिर नाइक को मानता था आका

अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

 

 

Trending news