Barmer news: बाड़मेर में प्रसव के दौरान प्रसूता की हुई मौत, परिजनों ने नर्स पर लगाया लापरवाही का आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1808683

Barmer news: बाड़मेर में प्रसव के दौरान प्रसूता की हुई मौत, परिजनों ने नर्स पर लगाया लापरवाही का आरोप

Barmer news: राजस्थान के बाड़मेर जिलें में मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल के मातृ शिशु कल्याण केंद्र में प्रसव के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई. परिजनों ने नर्स के खिलाफ प्रसव पीड़ा के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए नर्स के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी है.

Barmer news: बाड़मेर में प्रसव के दौरान प्रसूता की हुई मौत, परिजनों ने नर्स पर लगाया लापरवाही का आरोप

Barmer news: राजस्थान के बाड़मेर जिलें में मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल के मातृ शिशु कल्याण केंद्र में प्रसव के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची बीजराड़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. परिजनों ने भोजारिया उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नर्स के खिलाफ प्रसव पीड़ा के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए नर्स के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी है.

बीजराड़ थाना क्षेत्र के रमजान की गफन भीम वास गांव निवासी उमेदाराम ने बीजराड़ थाना पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी पत्नी को कल प्रसव पीड़ा हुई थी जिसके बाद परिजन पास के गांव भोजारिया स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए थे जहां पर कार्यरत नर्स ने नॉर्मल डिलीवरी होने की बात कही और इलाज शुरू किया था. लेकिन तीन-चार घंटे बाद प्रसूता की तबीयत खराब हो गई और उल्टियां होकर बेहोश हो गई. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में बाड़मेर मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में लाकर प्रसूता को भर्ती करवाया. जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बीजराड़ थाना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है वही मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Video: राजस्थान के लोंगेवाला बॉर्डर पर पहुंचे Gadar 2 के 'तारा सिंह', जवानों संग किया डांस​

मृतक महिला के पहले चार बच्चे हैं जिनमें दो बेटे और दो बेटियां हैं. वही कल 5 वीं डिलीवरी के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि नर्स की लापरवाही के कारण मौत हुई है वहीं मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

Trending news