बाड़मेर में पर्यावरण बचाव की सराहनीय पहल, 101 वृक्ष रोप कर लोगों को किया जागरूक
Advertisement

बाड़मेर में पर्यावरण बचाव की सराहनीय पहल, 101 वृक्ष रोप कर लोगों को किया जागरूक

तिलवाड़ा, बाड़मेर: तिलवाड़ा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वृक्ष जैसे गुलमोहर, करंज, नीम, रोहिड़ा, पापड़ी, मोगरा, कनेर, बोगनवेल, टिकोमा, अरड़ू, जाल, खेजड़ी, नीरकुटी, चम्पा, सहजनार, गुलतारा इत्यादि 101 वृक्ष रोपे गए.

बाड़मेर में पर्यावरण बचाव की सराहनीय पहल, 101 वृक्ष रोप कर लोगों को किया जागरूक

बाड़मेर:  श्री रावल मल्लीनाथ, श्री राणी रूपादे संस्थान की ओर से मंगलवार को तिलवाड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विध्यालय मे वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न प्रजाति के वृक्ष जैसे गुलमोहर, करंज, नीम, रोहिड़ा, पापड़ी, मोगरा, कनेर, बोगनवेल, टिकोमा, अरड़ू, जाल, खेजड़ी, नीरकुटी, चम्पा, सहजनार, गुलतारा इत्यादि 101 वृक्ष रोपे गए. प्रधानाचार्य जेठूसिंह द्वारा रावल साहब का स्वागत किया गया. साथ ही अतिरिक्त जिलाशिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जेतमालसिंह द्वारा रावल किशनसिंह को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि रावल साहब की शिक्षा व पर्यावरण के प्रति जो पहल है उसकी मैं और पूरा शिक्षा विभाग सराहना करते हैं.

उन्होंने कहा कि राजकीय उच्च प्राथमिक विध्यालय रेबारियों कि ढाणी जो पिछले कई वर्षों से बिजली से वंचित थी उसी को ध्यान में रखते हुए संस्थान द्वारा जो सहायता की गई है उसके लिए विध्यालय हमेशा आभारी रहेगा. इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह ने कहा कि संस्थान सामाजिक सरोकार के तहत वर्ष भर मे कई कार्यक्रम आयोजित करता है. 

वृक्षों का महत्व 
आज इसी के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. वृक्षों के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए रावल किशनसिंह ने बताया कि हमारे जीवन में वृक्षों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है. वृक्षों से हमे नई ऊर्जा का संचार होता है. इसलिए हमें समय-समय पर वृक्षारोपण करना चाहिए तथा समय-समय पर इनकी देखभाल करते रहना चाहिए. 

श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान अध्यक्ष रावल किशनसिंह द्वारा इसी कार्यक्रम मे राजकीय उच्च प्राथमिक विध्यालय रेबारियों की ढाणी (सिनली जागीर) को आए बिजली के कनेकशन हेतु आवेदन के तहत डिमांड नोटिस 25647 रुपये राशि के चेक को स्कूल प्रधानाध्यापक राकेश रमन को सुपुर्द किया गया.

उपस्थित गण
इस अवसर पर अतिरिक्त जिलाशिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जेतमालसिंह, प्रधानाचार्य जेठुसिंह, कुँवर हरिश्चंद्रसिंह जसोल, अध्यापक भंवरलाल, कुंदनसिंह, गणपतसिंह सिमालिया, बलवंतसिंह, जोगाराम देवासी वार्डपंच, तुलसाराम, हरचंदराम, भाखरजी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

Trending news