Barmer: चौहटन हेमसिंह जन कल्याण शिक्षा ने शुरू किया तीन दिवसीय दिव्यांगजन सहायता शिविर
Advertisement

Barmer: चौहटन हेमसिंह जन कल्याण शिक्षा ने शुरू किया तीन दिवसीय दिव्यांगजन सहायता शिविर

Barmer News: ड़मेर जिले के चौहटन हेमसिंह जन कल्याण शिक्षा एवं अनुसंधान समिति के तत्वाधान में ऑयल इंडिया लिमिटेड एवं मानव संसाधन मंत्रालय के सहयोग से तीन दिवसीय दिव्यांगजन सहायता शिविर का चौहटन ग्राम पंचायत परिसर में भव्य शुभारंभ हुआ. 

 

Barmer: चौहटन हेमसिंह जन कल्याण शिक्षा ने शुरू किया तीन दिवसीय दिव्यांगजन सहायता शिविर

Barmer: बाड़मेर जिले के चौहटन हेमसिंह जन कल्याण शिक्षा एवं अनुसंधान समिति के तत्वाधान में ऑयल इंडिया लिमिटेड एवं मानव संसाधन मंत्रालय के सहयोग से तीन दिवसीय दिव्यांगजन सहायता शिविर का चौहटन ग्राम पंचायत परिसर में भव्य शुभारंभ हुआ. ऑयल इंडिया लिमिटेड द्वारा प्रायोजित एवं मानव संसाधन मंत्रालय, हेमसिंह जन कल्याण शिक्षा एवं अनुसंधान समिति तथा द्रोण एज्युकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय शिविर में दिव्यांगजनों की जांच व उन्हें सहायक उपकरण प्रदान किये जाएंगे. 

ओआईएल के कार्यकारी निदेशक अंगद मेदी के मुख्य आतिथ्य एवं मानव संसाधन मंत्रालय के उप महाप्रबंधक ऋतुपर्ण शर्मा की अध्यक्षता में शिविर का शुभारंभ हुआ. वहीं एसडीएम भागीरथराम चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक धर्मेन्द्र डूकिया भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस दौरान राष्ट्रीय वाक एवं श्रवण दिव्यांगजन संस्था मुम्बई के शिविर समन्वयक गोपाल शर्मा, राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के समन्वयक जगदीश लखेरा, द्रोणा वेलफेयर के अमरसिंह इन्दा, हेमसिंह जनकल्याण संस्थान के रूपसिंह राठौड़, कांग्रेस के प्रदेश सचिव आजादसिंह उद्घाटन अवसर पर मौजूद रहे.

तीन दिवसीय दिव्यांगजन शिविर की जानकारी देते हुए अजीतसिंह राठौड़ ने बताया कि शिविर में दिव्यांग जनों की जांच कर उनके साथ काउंसिल की जाएगी तथा उन्हें सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे. राठौड़ ने बताया कि कान, आंख एवं अस्थि से संबंधित दिव्यांगों की जांच कर उन्हें ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन और ब्रेल किट आदि आवश्यक उपकरण दिये जाएंगे. 

तीन दिवसीय शिविर के उद्घाटन सत्र में अतिथियों ने कहा कि दिव्यांग जनों के प्रति समाज में संवेदनशील एवं सम्मानजनक वातावरण बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की दिव्यांगता प्रकृति व ईश्वर प्रदत्त है ऐसे में उनका सहारा बनना हम सबकी पहली प्राथमिकता है. इस दौरान सैकड़ों दिव्यांगजनों का पंजीकरण कर एक्सपर्ट द्वारा उनके साथ काउंसलिंग की गई. शिविर में पहले दिन विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता के दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया.

ये भी पढ़ें...

इस थाने में बाबा काल भैरव हैं थानेदार, बगल की कुर्सी पर बैठते हैं अधिकारी

Trending news