Balotra News: राजस्थान की बालोतरा पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार को गिरफ्तार किया है. साथ ही 1 करोड़ 81 लाख की धोखाधड़ी का हिसाब बरामद किया है.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान की बालोतरा पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से ठगी के मामले में प्रयुक्त होने वाले उपकरण में पांच मोबाइल, नेटवर्क राउटर, विभिन्न बैंकों के एटीएम, पासबुक, चेक बुक, हिसाब किताब रजिस्टर जब्त किया है. वहीं, पुलिस ने एक करोड़ 81 लाख 16922 का हिसाब मिला है.
बालोतरा डीएसपी सुशील मान ने बताया कि डीएसटी टीम बालोतरा को सूचना प्राप्त हुई थी कि जरखेश्वर बगीचे के आगे एक किराए के मकान में तीन युवक मोबाइल फोन, नेटवर्क राउटर, बैंक चेक बुक व एटीएम कार्ड इत्यादि सामग्री के साथ साइबर ठगी का काम कर रहे हैं. सूचना के आधार पर डीएसटी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस थाना बालोतरा की टीम द्वारा जरखेश्वर बगीचे के पास रहवासी मकान पर दबिश देकर तीन आरोपियों को दस्तयाब किया. इनके कब्जे से पांच मोबाइल, नेटवर्क राउटर तथा विभिन्न बैंकों के एटीएम पासबुक और चेक बुक सहित 1 करोड़ 81 लाख 16922 का हिसाब किताब रजिस्टर बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने इस मामले में भवंरलाल(24)पुत्र गेनाराम जाट निवासी दानपुरा, लक्ष्मण कुमार(24)पुत्र नगाराम जाट निवासी पटाली नाडी तथा आईदानराम(23)पुत्र तुलछाराम निवासी सिंगोडिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीन आरोपी पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई. तीनों आरोपी षड्यंत्र पूर्वक योजना बनाकर धोखाधड़ी से ऑनलाइन सोशल साइट इंस्टाग्राम व फेसबुक एड आदि पर कस्टमर को गेम खेलने का प्रलोभन देकर उन्हें उत्पीड़न कर मोबाइल उपकरणों का उपयोग कर रुपए हड़पने का कार्य करते थे.
रिपोर्टर- मयंक अवस्थी
ये भी पढ़ें- अरे ओ सांभा, कितना जुर्माना… फिल्मी अंदाज में जनता को जागरूक कर रही बीकानेर पुलिस
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!