अटरू में फुटबॉल प्रतियोगिता का बेहद रोमांचक मैच, जानें कौन सी टीम रही विजेता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1432667

अटरू में फुटबॉल प्रतियोगिता का बेहद रोमांचक मैच, जानें कौन सी टीम रही विजेता

बारां के अटरू में जिला स्तरीय 17 वर्ष एवं 19 वर्ष फुटबॉल प्रतियोगिता काफी रोमांचक मैच हुआ है. 17 वर्षीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल जीनियस पब्लिक स्कूल अंता और महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बारां के बीच खेला जाएगा. फाइनल प्रतियोगिता के दोनों मैच भी आज अटरू के स्टेडियम मैदान पर खेले जाएंगे.

अटरू में फुटबॉल प्रतियोगिता का बेहद रोमांचक मैच, जानें कौन सी टीम रही विजेता

Atru, Baran News: बारां के अटरू में जिला स्तरीय 17 वर्ष एवं 19 वर्ष फुटबॉल प्रतियोगिता काफी रोमांचक मैच हुआ है. खेल संयोजक सत्य प्रकाश पारेता एवं शारीरिक शिक्षक राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 19 वर्षीय फुटबॉल मैच के पहले सेमीफाइनल मैच में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छिपाबड़ोद ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अटरू को 2-1 के अंतर से हराया. 

वहीं दूसरा मैच शिवम सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अटरू और डीसेंट पब्लिक स्कूल बारां के बीच में खेला गया, जिसमें शिवम सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल अटरू ने डीसेंट पब्लिक स्कूल बारां को 3-1 के अंतर से हराया और फाइनल में जगह पक्की की, जिसका आज फाइनल मुकाबला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छिपाबड़ौद के साथ खेला जाएगा.

यह भी पढे़ं- मूंग और मूंगफली के लिए गहलोत सरकार पर हमलावर हुए हनुमान बेनीवाल, जानें पूरा मामला

17 वर्षीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल जीनियस पब्लिक स्कूल अंता और महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय बारां के बीच खेला जाएगा. फाइनल प्रतियोगिता के दोनों मैच भी आज अटरू के स्टेडियम मैदान पर खेले जाएंगे. मैच के दौरान प्रतियोगिता के जनरल रेफरी फारूक अहमद का शिवम सर्वोदय संस्था प्रधान सत्य प्रकाश पारेता द्वारा साफा बंधन कर स्वागत किया गया. 

यह भी पढे़ं- सरकारी स्कूल में बच्ची के साथ अश्लील हरकत, चीखी मासूम तो बचाने दौड़ा बाप

फुटबॉल मैच में रेफरी नेमीचंद शर्मा, वहीद अहमद, महेंद्र सालवी, हेमंत शर्मा, हरिओम शर्मा, गजेंद्र वर्मा एवं सुनीता पारेता, सिराज मोहम्मद एवं रियाज अहमद ने निर्णायक की भूमिका निभाई.

Reporter- Ram Mehta

एक नजर इस खबर पर

अटरू में मेगा विधिक चेतना शिविर और डोर स्टेप काउंसलिंग कैंप हुआ आयोजित
बारां के अटरू में मेगा विधिक चेतना शिविर और डोर स्टेप काउंसलिंग कैंप का आयोजन पंचायत समिति परिसर में किया गया. शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश मीणा, एसीजेएम पंकज काबरा, एसडीएम दिनेश मीणा, ग्राम न्याय अधिकारी राजवीर कोर ने न्यायिक प्रक्रियाओं की जानकारी देते हुए विधिक साक्षरता से दी जाने वाली सहायता की जानकारियां दी गई.

शिविर में नगरपालिका चेयरमैन सुशीला बाई, आयुक्त सुरेश रेगर, अधिवक्ता ओमसिंह राठौड़, कुंजबिहारी नागर, अमित प्रजापति, वार्ड पार्षद जगदीप सिंह दरबार, देवलाल महावर भी मौजूद रहे.

 

Trending news