किशनगंज उपखंड क्षेत्र के भंवरगढ़ कस्बे सहित आसपास ग्रामीण अंचल में गत 4 दिनों से हो रही अच्छी बरसात के बाद क्षेत्र के प्रमुख सिंचाई स्त्रोत गोपालपुरा बांध एवं उम्मेद सागर बांध में पानी की चादर चलने से किसान खुश हैं.
Trending Photos
Kishanganj: बारां के किशनगंज उपखंड क्षेत्र के भंवरगढ़ कस्बे सहित आसपास ग्रामीण अंचल में गत 4 दिनों से हो रही अच्छी बरसात के बाद क्षेत्र के प्रमुख सिंचाई स्त्रोत गोपालपुरा बांध एवं उम्मेद सागर बांध में पानी की चादर चलने से किसान खुश हैं.
वहीं, भंवरगढ़ कस्बे के बिलासी बांध में भी भराव क्षमता के मुकाबले 18.5 फीट पानी की आवक हो चुकी है. पांच दिन पहले शुरू हुई बरसात का दौर रुक-रुककर सोमवार को भी जारी है, जिसके चलते क्षेत्र के प्रमुख सिंचाई स्रोतों में पानी की अच्छी आवक हो रही है.
वहीं, अच्छी बरसात के बाद खरीफ की प्रमुख फसल सोयाबीन धान को फायदा मिला है. सिंचाई विभाग कनिष्ठ अभियंता सुनील मेहता ने बताया कि आजतक भंवरगढ़ कस्बे में 35 एमएम बरसात दर्ज की गई है. अब तक कुल इस सीजन में 285 एमएम बारिश हो चुकी है. क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े तालाबों में पानी की आवक लगातार जारी है.
यह भी पढ़ेंः Astrology : अगस्त में इन चार राशियों पर छप्परफाड़ बरसेंगी खुशियां
भंवरगढ़ कस्बे के प्रमुख सिंचाई स्रोत बिलासी बांध में सोमवार तक भराव क्षमता के मुकाबले 18.5 फिट पानी की आवक हो चुकी है. वहीं, गोपालपुरा एवं उम्मेद सागर बांध में पानी की चादर चल रही है. गत 4 दिन से हो रही बरसात के बाद क्षेत्र के अधिकांश नदी नालों में पानी की अच्छी आवक हो रही है.
Reporter- Ram Mehta
बारां की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने के बाद, ST वोट को रिझाने के लिए बीजेपी की वागड़ जनजाति गौरव यात्रा
महिला की आंखों में मिर्ची झोंककर, नाबालिग बेटी और बेटे का अपहरण, फिरौती में 5 लाख की मांग