753 कावड़ियों ने कावड़ यात्रा निकाल किया महादेव का जलाभिषेक, मुस्लिम समाज ने किया स्वागत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1284505

753 कावड़ियों ने कावड़ यात्रा निकाल किया महादेव का जलाभिषेक, मुस्लिम समाज ने किया स्वागत

कस्बे के मुस्लिम समाज द्वारा मुस्लिम मोहल्ला गुरज पर कावड़ियों का फूल बरसाकर और फल का नाश्ता करवाकर जबरदस्त स्वागत किया.

753 कावड़ियों ने कावड़ यात्रा निकाल किया महादेव का जलाभिषेक, मुस्लिम समाज ने किया स्वागत

Kishanganj: बारां के भंवरगढ़ क्षेत्र में सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना को लेकर भंवरगढ़ की युवा समिति के तत्वावधान में कस्बे के सभी लोगों द्वारा विशाल कावड़ यात्रा सीताबाड़ी के पवित्र कुंड़ों के पवित्र जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया गया. नवीं विशाल कावड़ यात्रा की तैयारियां पिछले 8 दिनों से जोर शोर से चल रही थी.  

रविवार शाम को लगभग 753 कावड़िए और अन्य सैकड़ों कार्यकर्ता सीताबाड़ी पहुंचे. वहीं, सभी लोगों के भोजन की व्यवस्था कस्बे के ही कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा की गई. इस दौरान भंवरगढ़ कस्बे के युवा भगवा वस्त्र धारण कर सीताबाड़ी से अपनी-अपनी कावड़ में पवित्र जल भरकर यहां पहुंच भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया. इस दौरान कस्बे में कई जगह कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया.  

इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा कस्बे के सामाजिक कार्यकर्ता शेखर बैरागी, जाट समाज, अल्पसंख्यक समुदाय, कुशवाह समाज, चंदेल समाज, मां आशा पाला सेवा समिति, गजेंद्र गुप्ता और अग्रवाल समाज द्वारा कावड़ यात्रा का स्वागत किया गया. 

कावड़ यात्रा सीताबाड़ी से रवाना होकर भंवरगढ़ कस्बे के एनएच 76 से आकर तात्या टोपे चौराहे से होते हुए सीधे महादेव धाम पहुंची, जहां पर कावड़ियों द्वारा जलाभिषेक किया गया. 

इससे पहले कस्बे के मुस्लिम समाज द्वारा मुस्लिम मोहल्ला गुरज पर कावड़ियों का फूल बरसाकर और फल का नाश्ता करवाकर जबरदस्त स्वागत किया. वहीं, सांप्रदायिक सौहार्द की एक मिसाल पेश की. इस दौरान लियाकत अली, आरिफ मेव, रियासत अली, अंसार अली, मुजफ्फर मेव, फजल मेव, इरशाद मेव, इदरीश समेत सैकड़ों मुस्लिम 
समुदाय के लोग ने स्वागत किया. 

यह भी पढ़ेंः Pali: स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां, रोजाना बनाए जा रहे एक लाख से अधिक तिरंगे

कावड़ यात्रा के दौरान सीताबाड़ी से लेकर केलवाड़ा पुलिस थाना की सीमा तक केलवाड़ा थाना अधिकारी महेंद्र यादव मौजूद रहे. तत्पश्चात भंवरगढ़ थाना अधिकारी पहलाद सिंह की अगुवाई में भंवरगढ़ थाना क्षेत्र से लेकर पूरे कस्बे में पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारी एसआई रमेश चंद सेन, हेड कांस्टेबल पुरुषोत्तम नागर सहित पूरे जाब्ते का कार्यक्रम को संपन्न कराने में विशेष सहयोग रहा. 

Reporter- Ram Mehta 

बारां की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें 

Aaj Ka Rashifal: आज के दिन वृश्चिक राशिवालों को बिजनेस में लगेगा घाटा, तुला को मिलेगें जॉब के नए ऑफर

कालदोष बताकर पुजारी ने कहा- 108 दिन में 21 बार बनाने होंगे संबंध, किया रेप, साध्वी से बनवाया वीडियो

Trending news