Anta: सड़क निर्माण के कार्य में सड़क पर डाली मिट्टी, राहगीरों के लिए बनी परेशानी का सबब
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1226164

Anta: सड़क निर्माण के कार्य में सड़क पर डाली मिट्टी, राहगीरों के लिए बनी परेशानी का सबब

बारां के मांगरोल से अंता सड़क का नव निर्माण एवं चैड़ाई करण का कार्य ठेकेदार से निर्माण विभाग द्वारा करवाया जा रहा है जो कि विगत कई माह से चल रहा है

सड़क निर्माण के कार्य में सड़क पर डाली मिट्टी

Anta: बारां के मांगरोल से अंता सड़क का नव निर्माण एवं चैड़ाई करण का कार्य ठेकेदार से निर्माण विभाग द्वारा करवाया जा रहा है जो कि विगत कई माह से चल रहा है, लेकिन बरसात होने से पहले ठेकेदार द्वारा सड़क के दोनों ओर मिट्टी की भराई की गई जो बरसात होने के बाद सीधे सड़कों पर आ गई और ठेकेदार द्वारा इस पर गिट्टी नहीं डालने के कारण यही मिट्टी राहगीरों के मौत का सामान बन रही है. पूरी सड़क पर मिट्टी चिकनी होने के कारण फिसलन हो रही है.

जिससे वाहन चालकों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किशनपुरा, मुंडला, महुवा, रकसपुरिया, सरकन्या, मुण्डली, रायथल सहित दर्जनों गांव के लोग इस सड़क से होकर गुजरते हैं, जिनको फिसलन भरे इस मार्ग पर जान जोखिम डालने के बावजूद भी निकलना मजबूरी है. 

ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार को पूर्व में अवगत करवा दिया गया था कि बरसात नजदीक है. इस मिट्टी को फैला कर इस पर गिट्टी डाल दी जाए तो फिसलन नहीं होगी लेकिन न तो निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इस पर ध्यान दिया और ना ही ठेकेदार द्वारा दिया जा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों ने मुख्य सड़क मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कर इस मिट्टी भरे रास्ते से निजात दिलाने की मांग सरकार के निर्माण विभाग से की है.
Report- Ram Mehta

यह भी पढ़ें- IAS टीना डाबी के पहले पति अतहर आमिर की नई फोटो देख लड़कियां बोली- शादी कर लो शाहब  
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news