अंता में मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कांग्रेस कार्यालय का किया उद्घाटन
Advertisement

अंता में मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कांग्रेस कार्यालय का किया उद्घाटन

अंता कस्बे में बुधवार को खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने अपने कार्यालय का उद्घाटन किया. यह कार्यालय वरिष्ठ कांग्रेसी नरेंद्र कुमार नंदवाना के आवास पर बनाया गया. 

अंता में मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कांग्रेस कार्यालय का किया उद्घाटन

Anta: बारां के अंता कस्बे में बुधवार को खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने अपने कार्यालय का उद्घाटन किया. यह कार्यालय वरिष्ठ कांग्रेसी नरेंद्र कुमार नंदवाना के आवास पर बनाया गया. 

इस कार्यालय से अब लोगों के कार्य होंगे, जिसके तहत ही खनन मंत्री और क्षेत्रीय विधायक से संबंधित लोगों के जो भी काम है, वह इस कार्यालय में किए जाएंगे. साथ ही लोगों को बारां और जयपुर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. कार्यालय का उद्घाटन खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा किया गया. इस दौरान विधिवत रूप से फीता काटकर और पूजा प्रतिष्ठा कर कार्यालय का शुभारंभ किया गया. 

इस दौरान खनन मंत्री ने कहा कि लोगों की हर समस्या के निवारण करने को लेकर मेरे द्वारा अंता कस्बे में कार्यालय खोला गया है. इस कार्यालय में लोगों द्वारा मुझ से संबंधित जो भी कार्य है, वह तुरंत प्रभाव से कर दिया जाएगा. साथ ही, क्षेत्रवासियों को बारां और जयपुर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. साथ ही, चुनाव लड़ने के दौरान जो मैंने घोषणा की थी कि अंता सीसवाली मांगरोल में मेरा कार्यालय खुलेगा. वह खुल चुका है, दूसरी ओर जल्द ही गौशालाओं का भी कार्य शुरू हो जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः लाल चुन्नी फेंककर लड़की चुनती है अपना पति, शादी के एक दिन के बाद दोनों हो जाते हैं अलग

इस कार्यक्रम के दौरान पालिका अध्यक्ष मुस्तफ खान, वरिष्ठ कांग्रेसी नरेंद्र कुमार नंदवाना, कांग्रेस नगर अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मीणा, जिला महासचिव राजेंद्र सिंह नागदा, चंदू महेश्वरी सोरसन, सहकारी अध्यक्ष बाबूलाल मीणा, उपाध्यक्ष प्रेम गुर्जर, मानपुरा बालाखेड़ा सहकारी समिति अध्यक्ष प्रदीप खंडेलवाल, ओबीसी ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश मालव श्याम मेहरा, पार्षद संतोष गालव, पार्षद अजय मेहता, पार्षद रामराज बागड़ी, पार्षद नरेंद्र गुर्जर, पूर्व मंडी डायरेक्टर, संदीप शर्मा सहित कांग्रेसी जन मौजूद रहे. वहीं, इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक तरुण कांत सोमानी, कार्यवाहक उप जिला कलेक्टर ओमप्रकाश जैन और अंता थानाधिकारी राम लक्ष्मण गुर्जर मौजूद रहे. 

Reporter- Ram Mehta 

Trending news