सोमवार शाम को जान जोखिम में डालकर एक बाइक सवार पुलिया पार कर रहा था. इस दौरान युवक बाइक सहित बहने लगा. नदी के पास खड़े लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाइक सवार युवक को नदी से बाइक सहित बाहर निकाला.
Trending Photos
Kishanganj: बारां जिले में हो रही झमाझम बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. बारां जिले के समरानियां क्षेत्र में बारिश से नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं.
कस्बे की दोनों बड़ी नदियों में पुलियाओं पर दो-दो फिट से अधिक पानी की चादर चल रही है लेकिन लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे हैं.
यह भी पढे़ं- पानी की टंकी-दलित छात्र की मौत, कैसे गरमाई सियासत, पढ़ें जालोर से ग्राउंड रिपोर्ट
सोमवार शाम को जान जोखिम में डालकर एक बाइक सवार पुलिया पार कर रहा था. इस दौरान युवक बाइक सहित बहने लगा. नदी के पास खड़े लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाइक सवार युवक को नदी से बाइक सहित बाहर निकाला.
कस्बे के लोगों ने बताया कि सोमवार शाम को निवाड़ी निवासी धनराज मोगिया बाइक समेत पुलिया को क्रॉस कर रहा था. अचानक तेज बहाव के कारण बाइक नदी में बहने लगा. मौके पर लोगों की मदद से जैसे तैसे बड़ी मशक्कत के बाद बाइक सहित युवक को सुरक्षित बाहर निकाला.
Reporter- Ram Mehta
बारां की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढे़ं- एक्स के साथ 'पैचअप' करवा सकती हैं ये बातें, फिर मिल जाएगा आपका पुराना प्यार!
यह भी पढे़ं- आपकी ये आदतें ही बनाती हैं आपको कंगाल, गरुड़ पुराण में किया गया है जिक्र
यह भी पढे़ं- जालोर की घटना पर राजेन्द्र राठौड़ ने कहा- आवाज को लाठी के दम पर जबरन कुचला जा रहा
यह भी पढे़ं- Jalore Dalit Student Death: ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी, पुलिस ने किया हल्के बल का प्रयोग