राजस्थान में बारां के कस्बाथाना पुलिस ने कस्बाथाना में एक आरोपी से थैले में 550 ग्राम अफीम बरामद की है. मुनीराम ने वन विभाग की 20 बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा है. इसमें उसने गेहूं, सरसों की फसल के बीच ढाई बीघा जमीन में अफीम की फसल बो रखी है.
Trending Photos
Kishanganj, Baran News: बारां के कस्बाथाना पुलिस ने कस्बाथाना में एक आरोपी से थैले में 550 ग्राम अफीम बरामद की है. थानाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी मुनीराम पुत्र जग भान जाति सहरिया उम्र 60 वर्ष निवासी धोवा की चैकिंग में यह बरामदगी की गई.
उस के पास थैले में 550 ग्राम अफीम बरामद हुई. आरोपी मुनीराम से अफीम के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने धुंवा के जंगल में वन विभाग की भूमि पर हंकाई कर उसमें अफीम व गांजे की फसल बो रखी है. मुनीराम की सूचना पर स्वयं मुनीराम द्वारा बोही अफीम व गांजा की फसल का मौका तस्दीक करवाया गया.
यह भी पढे़ं- विधानसभा में सरकार पर भड़के राजेंद्र सिंह राठौड़, कहा- SDM कार्यालय लूट के अड्डे बने हैं
विभाग की 20 बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा
यह कस्बाथाना से धुंवा रोड पर 500 मीटर अंदर की गई थी. मुनीराम ने वन विभाग की 20 बीघा जमीन पर कब्जा कर रखा है. इसमें उसने गेहूं, सरसों की फसल के बीच ढाई बीघा जमीन में अफीम की फसल बो रखी है. इसी फसल में गांजे के कई पौधे भी हैं. फसल में करीब एक बटा दो बीघा फसल में चीरा लगाकर अफीम का दूध लगाकर दूध निकाला जा चुका है.
अवैध अफीम बरामद कर गिरफ्तार किया
मुनीराम ने यह भी बताया कि पहले नशा के के लिए 10 - 15 पेड़ गांजे के लगाता था. इस साल मनीराम ने ढाई बीघा जमीन में अफीम की फसल भी बोई है. मुनीराम साधु के वेश में इस स्थान पर टापरी बनाकर 15 साल से रह रहा है. गुरुवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी से 550 ग्राम अवैध अफीम बरामद कर गिरफ्तार किया है.
यह भी पढे़ं- हिंडोली में अशोक चांदना ने बांधे सरकार की तारीफों के पुल, कहा- चहुंमुखी विकास हो रहा
कार्रवाई में अहम भूमिका कॉन्स्टेबल पदम सिंह और सुनील कॉन्स्टेबल की. रही वही टीम में थानाधिकारी रविंद्र सिंह, केलवाड़ा थानाधिकारी राजपाल सिंह, अखेराज हैड कॉन्स्टेबल, राजकुमार कुंतल कॉन्स्टेबल, आसुराम, तेजाराम शामिल रहे.