Baran News: किशनगंज में 'जिला प्रमुख आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित, आमजन की हुई सुनवाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1596513

Baran News: किशनगंज में 'जिला प्रमुख आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित, आमजन की हुई सुनवाई

राजस्थान में बारां के किशनगंज तहसील के शोभागपुरा ग्राम पंचायत में जिला प्रमुख आपके द्वार शिविर राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजन हुआ. शोभागपुरा सरपंच हरप्रीत सोढ़ी ने जिला प्रमुख का साफा और तलवार भेंट कर स्वागत किया.

Baran News: किशनगंज में 'जिला प्रमुख आपके द्वार' कार्यक्रम आयोजित, आमजन की हुई सुनवाई

Kishanganj, Baran News: बारां के किशनगंज तहसील के शोभागपुरा ग्राम पंचायत में जिला प्रमुख आपके द्वार शिविर राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजन हुआ. शोभागपुरा सरपंच हरप्रीत सोढ़ी ने जिला प्रमुख का साफा और तलवार भेंट कर स्वागत किया.

'जिला प्रमुख आपके द्वार' शिविर में जिला बारां प्रमुख उर्मिला जैन भाया और शोभागपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच हरप्रीत सोडी शिविर में पहुंचे. लोगों की समस्याएं सुनी. जिला प्रमुख उर्मिला जैन ने समस्याओं के लिए अधिकारियों को मौके पर ही बुलाकर समाधान किया और अन्य की समाधान करने के निर्देश दिए.

यह भी पढे़ं- Rajasthan Weather Update : होली पर इस बार आसमान से गिरेगा पानी, तपते राजस्थान में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

जिला प्रमुख आपके द्वार शिविर में लोगों की भीड़ उमड़ी रही. इस मौके पर शोभागपुरा ग्राम पंचायत के सरपंच हरप्रीत सोढ़ी ने किशनगंज उपखंड अधिकारी सृष्टि जैन, तहसीलदार अभय राज, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सुमित चौधरी, अतिथि प्रधान प्रतिनिधि महावीर बैरवा, सरपंच संघ अध्यक्ष रमेश फौजी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजीज नाजा स्वागत किया. इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.

पढ़ें बारां की यह भी खबर

Baran News: साइबर ठगों को पुलिस ने चटवाई धूल, वापस करने पड़े 2.35 लाख रुपये
Baran News: बारां में साइबर थाना पुलिस ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए पीड़ितों के लिए सार्थक साबित हो रही है. साइबर थाना टीम के प्रयासों से पीड़ितों को राशि वापस मिलने में मदद मिल रही है. टीम ने साइबर ठगों से 2 पीड़ितों को 2 लाख 35 हजार रुपये वापस करवाए.

एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि जिला मुख्यालय पर कुछ दिनों पहले ही साइबर पुलिस थाना शुरू हो गया है. साइबर थाना पुलिस टीम की ओर से वैज्ञानिक तकनीक और साइबर तकनीकों का उपयोग कर आमजन के साथ साइबर ठगी पर अंकुश लगाने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. 

बीते दो महीनों में यहां गम्भीर मामलों में 6 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनको लेकर जांच की जा रही है. साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने और पीड़ितों के खाते से निकाली गई राशि को ठगों के बैंक खाते में फ्रिज करवाई है. साइबर थाना टीम ने हाल ही में शीघ्र कार्रवाई कर दो परिवादियों को उनसे ठगी गई करीब 2 लाख 35 हजार रुपये की राशि वापिस खातों में डलवाई है.

क्या कहना है पुलिस का
डीएसपी नेत्रपाल सिंह ने बताया कि परिवादी न्यू नाकोड़ा कॉलोनी निवासी गिरीराज प्रसाद मरमीत से बिजली का बिल पेंडिंग होने के नाम पर 24 हजार 550 और 49 हजार 550 रुपये सहित कुल 74 हजार 100 रुपये कि ठगी हुई. शिकायत मिलने पर साइबर थाना पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई कर राशि और खाते को फ्रिज करवाया. साइबर पुलिस टीम के प्रयासों से यह राशि वापस परिवादी के बैंक खाते में डलवा दी गई है. 

Trending news