Baran: किशनगंज के खेतों की नौलाईयों में आग ने मचाया तांडव, पशु चारे को लेकर बढ़ी चिंता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1647758

Baran: किशनगंज के खेतों की नौलाईयों में आग ने मचाया तांडव, पशु चारे को लेकर बढ़ी चिंता

राजस्थान में बारां जिले के समरानियां कस्बे के नजदीक के गांव में नारायण खेड़ा, सिरसौद, महोदरा, खुशियारा, ऊनी सहित कई गांवों के माळ में खेतों की नरवाई (नौलाइयों) में अचानक आग लग गई. इससे चारों और आग का तांडव देखने को मिला. 

Baran: किशनगंज के खेतों की नौलाईयों में आग ने मचाया तांडव, पशु चारे को लेकर बढ़ी चिंता

Kishanganj, Baran News: बारां के समरानियां कस्बे के नजदीक के गांव में नारायण खेड़ा, सिरसौद, महोदरा, खुशियारा, ऊनी सहित कई गांवों के माळ में खेतों की नरवाई (नौलाइयों) में अचानक आग लग गई. इससे चारों और आग का तांडव देखने को मिला. 

आग की लपटें आसमान की और बवंडर के रूप में बादलों को छूने को आतुर थी. लोग इस भयानक नज़ारे से डरे सहमे आग को गांवों तक पहुंचने से रोकने का प्रयास करने लगे. आग की लपटें हवा के साथ भयानक हो रही थी.

 यह भी पढ़ें- Rajasthan में 68 लाख पेंशनधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, हर महीने मिलेगी न्यूनतम पेंशन

ग्रामीणों के प्रयास के बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. तब तक आग लम्बे इलाके में फैल चुकी थी, जिसे काबू में करना मुश्किल हो गया. अंत तक आग पूरे माल में लगने के बाद मुख्य सड़क तक पहुंच चुकी थी. आग की लपटें सड़क पर आने लगी. खेतों की भयानक आग से किसानों ने पशुओं के चारे को लेकर चिंता बढ़ गई है.

किसानों का आर्थिक नुकसान भी हो गया
किसानों ने बताया कि अभी बहुत से किसान भूसा बनवा रहे थे. ऐसे में आग लगने से भूसा नहीं बनने से पशुओं को चारे की समस्या होगी. वहीं इस बार बाहर से आने वाले लोगों ने किसानों से नरवाई (नौलाइयों) को खरीद लिया है. इस वजह से गेहूं की खड़ी नरवाई की भी अच्छी कीमत मिल रही है और किसान इसका फायदा उठा रहा है. ऐसे में आग लगने से किसानों का आर्थिक नुकसान भी हो गया.

 यह भी पढ़ें- Bharatpur RLD के जिलाध्यक्ष संतोष फौजदार ने विधायक सुभाष गर्ग पर साधा निशाना, ट्वीट कर कही यह बात

नरवाई जलाने से किसान पीछे नहीं हट रहे 
लगातार इन दिनों नौलाइयों के जलाने से किसानो को भारी नुकसान का सामना भी करना रहा है. प्रशासन की अधिकारियो के सुस्त रवैये के चलते इन दिनों नरवाई जलाने से किसान पीछे नहीं हट रहे हैं. इससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में धुआं हो रहा है. लोगों को सांस लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिम्मेदार अधिकारियों को प्रतिबंध के बावजूद नरवाई में आग लगाकर जलाने वालो पर वैधानिक कारवाई की जानी चाहिए.

Trending news