Rajasthan Crime: नए साल का तोहफा! घर में चल रही थी शराब पार्टी, गुस्साए पति ने पत्नी और दोस्त की हत्या
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2584912

Rajasthan Crime: नए साल का तोहफा! घर में चल रही थी शराब पार्टी, गुस्साए पति ने पत्नी और दोस्त की हत्या

Baran Crime News: राजस्थान के बारां जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नए साल के मौके पर पति ने अपनी पत्नी और उसके साथ मौजूद एक शख्स की हत्या कर दी. हत्या के बाद से पति फरार है.

AI Photo

Rajasthan News: बारां जिले के अंता थाना क्षेत्र के धाकड़खेड़ी गांव में पति ने अपने ही घर में अपनी पत्नी और उसके साथ मौजूद एक युवक की हत्या कर दी. देर रात हुए इस घटनाक्रम के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद अंता थाना पुलिस मौके पर पहुँची, तो कमरे में महिला और युवक लहूलुहान हालत में पड़े मिले, जिन्हें पुलिस अंता अस्पताल में ले गई, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी भी मौके पर पहुंचे. साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है और मौके से साक्ष्य एकत्रित किए गए हैं. 

सीआई दिग्विजय सिंह ने बताया कि देर रात झगड़े की सूचना मिली थी, जब पुलिस मौके पर पहुंचे तब आरोपी के मकान के कमरे के 30 वर्षीय महिला और कोटा निवासी 20 वर्षीय युवक लहूलुहान हालत में मिले. दोनों के शरीर पर गंभीर धारदार हथियार से चोटों के निशान थे. मौके पर ही महिला की मौत हो चुकी थी, लेकिन युवक की सांसें चल रही थी, उसे अंता अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पर उसकी मौत हो गई. 

पुलिस ने बताया कि आरोपी हमलावर महिला का पति है जो मौके से फरार है. इस संबंध में पुलिस पड़ताल करने में जुटी हुई है. घटनाक्रम के संबंध में सामने आ रहा है कि युवक के साथ कोटा निवासी अन्य तीन-चार युवक भी थे, लेकिन वह मौके से फरार हो गए हैं. मौके पर शराब की बोतल भी मिली है. ऐसे में वह लोग कौन थे, ये पता लगाया जा रहा है. सीआई दिग्विजय सिंह का कहना है कि पूरे घटनाक्रम के संबंध में गहन पड़ताल की जाएगी कि मौके पर कितने लोग मौजूद थे. 

ये भी पढ़ें- सरसों की बुवाई कम, गेहूं ज्यादा! रबी सीजन की फसलों की बुवाई का आंकड़ा जारी

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news