कुशलगढ़: एटीएम में चोरी का प्रयास, कसारवाड़ी थाना पुलिस ने 48 घंटे में किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1330113

कुशलगढ़: एटीएम में चोरी का प्रयास, कसारवाड़ी थाना पुलिस ने 48 घंटे में किया गिरफ्तार

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कसारवाड़ी थाना क्षेत्र के हिम्मतगढ़ गांव में स्थित बीओबी बैंक के एटीएम में 28 अगस्त की रात को बदमाश ने शटर तोड़ अंदर प्रवेश किया और एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया, पर एटीएम नहीं टूटा और आरोपी वहा से फरार हो गया.

कुशलगढ़: एटीएम में चोरी का प्रयास, कसारवाड़ी थाना पुलिस ने 48 घंटे में किया गिरफ्तार

Kushalgarh: बांसवाड़ा जिले की कसारवाड़ी थाना पुलिस ने एटीएम में चोरी का प्रयास करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और भी कई खुलासे होने की संभावना बनी हुई है.

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कसारवाड़ी थाना क्षेत्र के हिम्मतगढ़ गांव में स्थित बीओबी बैंक के एटीएम में 28 अगस्त की रात को बदमाश ने शटर तोड़ अंदर प्रवेश किया और एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया, पर एटीएम नहीं टूटा और आरोपी वहा से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें- आज से इतने रुपये सस्ता हो गया कॉमर्शियल सिलेंडर, नए दाम जानकर आप भी हो जाएंगे खुश

इस पूरे मामले में सुबह जब ग्रामीणों ने एटीएम का शटर टूटा हुआ दिखा तो बैंक मैनेजर को इस मामले की सूचना दी, मौके पर बैंक के अधिकारी पहुंचे वह इसके बाद अधिकारियों ने कसारवाड़ी थाना में जाकर रिपोर्ट दर्ज की. पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना अधिकारी कालूलाल मीणा ने एक विशेष टीम का गठन किया और एटीएम में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की. 

48 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने कसारवाड़ी थाना क्षेत्र के हिम्मतगढ़ कारमी, कसारवाड़ी डूंगरा, हरीनगर, छापरी, वठा, साकलिया, बालवास गांव में मुलजिम के जूते कपड़े और शारीरिक बनावट के आधार पर तलाश की गई पर आरोपी का कुछ पता नहीं चल पाया. इसी दौरान उक्त हुलिए का आदमी भोराज जुनी गांव का होना मुखबिर ने बताया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आस पड़ोस के क्षेत्र में गहनता से पूछताछ की गई तो एक व्यक्ति उक्त हुलिए का होना ज्ञात हुआ, जिस पर टीम द्वारा घटना के 48 घंटे के भीतर उक्त आरोपी को अनास नदी की झाड़ियों में दबिश देकर गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार आरोपी भोरज जुनी निवासी सुमित डामोर है, जिससे पुलिस ने पूछताछ ने एटीएम में चोरी की नियत से तोड़फोड़ की वारदात करना कबूल किया है. पुलिस आरोपी से और गहनता से पूछताछ कर रही है और भी खुलासे होने की संभावना बनी हुई है.

बांसवाड़ा की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढे़ं- बसे-बसाए घर को तहस-नहस कर देती हैं इस तरह की महिलाएं, जानें आपके घर में लक्ष्मी या....

यह भी पढे़ं- जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट

यह भी पढे़ं- महरीन काजी की सहेलियों ने लूट लिया उनके फैंस का दिल, बोले- ऑरेंज सूट वाली बड़ी क्यूट है

Trending news