बांसवाड़ा शहर में स्थित सरकारी स्कूल परिसर में हुई चाकूबाजी की वारदात का पुलिस से चंद घंटों में खुलासा किया और चाकू बाजी करने वाले आरोपी छात्र को गिरफ्तार किया.
Trending Photos
Banswara: राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में स्थित सरकारी स्कूल परिसर में हुई चाकूबाजी की वारदात का पुलिस से चंद घंटों में खुलासा किया और चाकू बाजी करने वाले आरोपी छात्र को गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस छात्र से पूछताछ कर रही है और घायल छात्र की स्थिति गंभीर है, जिसका इलाज चिकित्सालय में चल रहा है.
शहर के उदयपुर मार्ग पर स्थित नूतन सरकारी स्कूल परिसर में एक छात्र द्वारा दूसरे छात्र पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जानामेडी गांव निवासी 19 वर्षीय निलेश बामनिया है. आरोपी छात्र और घायल छात्र दोनो स्कूल में 12वीं कक्षा में अलग-अलग सेक्शन में पढ़ाई करते है. पुलिस आरोपी छात्र से पूछताछ कर रही है.
यह पूरा मामला कल बुधवार का है, जब स्कूल में लंच में आरोपी छात्र नीलेश और अन्य दोस्त स्कूल के गेट पर खड़े थे. घायल छात्र अपने दोस्तों के पास गया और हाल-चाल पूछ कर नीलेश से हाथ मिलाया. इस पर नीलेश ने पीड़ित का हाथ खींचा और शर्ट की कॉलर पकड़ ली.
वहीं, धीरे-धीरे मजाक-मजाक में दोनों में झड़प हो गई. आरोपी नीलेश ने आवेश में आकर जेब से चाकू निकालकर पीड़ित की पीठ पर मार दिया और फरार हो गया. घायल छात्र को उसके दोस्त महात्मा गांधी चिकित्सालय लाए, जहां पर भर्ती किया गया.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में Road Rage, साइड नहीं दी तो हलवाई को लाठी-डंडो और सरियों से मार डाला
इस पूरे मामले की जानकारी मिलते ही घायल के परिजन भी पहुंचे और कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने इस पूरे मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया.
Reporter- Ajay Ojha
बांसवाड़ा की अन्य खबरों के यहां क्लिक करें.
Ajmer: युवती बहला-फुसलाकर ले गई बुजुर्ग महिला के गहने, पेंशन बढ़वाने का दिया झांसा
एक सोने के बिस्किट का दाम, 10 हजार, सीकर का युवक जो सोने की तस्करी में फंसा