युवती ने पेट्रोल उड़ेलकर खुद को लगाई आग, 3 साल से लिव इन में रह रही थी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1229662

युवती ने पेट्रोल उड़ेलकर खुद को लगाई आग, 3 साल से लिव इन में रह रही थी

बांसवाड़ा जिले में युवती ने खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. युवती के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, जिस युवक के साथ युवती पिछले 3 सालों से रह रही थी, वो युवक भी फरार चल रहा है.

युवती ने पेट्रोल उड़ेलकर खुद को लगाई आग, 3 साल से लिव इन में रह रही थी

Bagidora: बांसवाड़ा जिले में युवती ने खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. युवती के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, जिस युवक के साथ युवती पिछले 3 सालों से रह रही थी, वो युवक भी फरार चल रहा है. पुलिस युवक की तलाश कर रही है.

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आनंदपुरी के कटारो का तालाब गांव में मंगलवार रात करीब 9 बजे 25 वर्षीय टीना हीरात ने खुद पर पेट्रोल उड़ेलकर खुदकुशी कर ली. टीना डूंगरपुर के झौंथरी तहसील के गोरादा गांव की रहने वाली थी. यहां चांदरवाड़ा में कार्यरत पटवारी मनोज खराड़ी के साथ तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में थी. मनोज और टीना एक ही गांव के हैं. घटना स्थल से दो मोबाइल मिले, एक टीना का था और एक पटवारी मनोज का माना जा रहा है. दोनों में 6 वाट्सएप स्टेट्स में पटवारी पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. पटवारी फरार है. 

टीना के पिता ने मनोज पर बेटी की हत्या करने का संदेह जताया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में केस दर्ज किया है. आनंदपुरी सीआई दिलीपसिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला ने है कि टीना पटवारी को शराब छोड़ने के - लिए कहती थी, लेकिन घटना की रात क्या हुआ यह मनोज के पकड़ में आने के बाद ही पता चलेगा. टीना और मनोज दोनों ही अविवाहित है. ग्रामीणों ने खेतों की तरफ से रात 9 बजे चीखें सूनी. लोग बचाने के लिए दौड़े, लेकिन आग काफी ज्यादा थी और टीना दम तोड़ चुकी थी. सरपंच हवजी मालवीया की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन शव बुरी तरह जल चुका था. मोबाइल से युवती `की पहचान हुई. रात को ही एसपी राजेश मीणा, बागीदौरा डीएसपी के साथ मौके पर पहुंचे. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है. एसपी राजेश मीणा ने बताया कि मौके हालात और ग्रामीणों से पूछताछ के आधार पर फिलहाल यह खुदकुशी प्रतीत हो रही है.

Reporter: Ajay Ojha

 

यह भी पढ़ेंः Aaj ka Rashifal: मिथुन राशिवाले आज झगड़ालू इंसान से रहें दूर, मीन राशि कामकाज पर रखें पूरा ध्यान

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news