बांसवाड़ा में जानलेवा सफर, लगातार बना रहता है हादसों का डर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1336506

बांसवाड़ा में जानलेवा सफर, लगातार बना रहता है हादसों का डर

बांसवाड़ा शहर की सड़कों पर जनता डर-डर के वाहन चलाने को मजबूर हो चुकी है, शहर के हर प्रमुख चौराहे ,हर प्रमुख मार्ग व कॉलोनियों में मवेशियों के जमावड़े के चलते जनता परेशान हो चुकी है. 

बांसवाड़ा में जानलेवा सफर, लगातार बना रहता है हादसों का डर

Banswara: राजस्थान के बांसवाड़ा शहर की सड़कों में हादसों का डर बना हुआ है, सड़कों पर मवेशियों के झुंड के चलते रोजाना वाहन चालक परेशान हो रहे हैं. इतना ही नहीं कई बार इन मवेशियों के चलते हादसे भी हो चुके हैं और लोग घायल भी हो चुके हैं, लेकिन इस ओर ना नगर परिषद ध्यान दे रहा है ना ही जिला प्रशासन ध्यान दे रहा है. 

बांसवाड़ा शहर की सड़कों पर जनता डर-डर के वाहन चलाने को मजबूर हो चुकी है, शहर के हर प्रमुख चौराहे ,हर प्रमुख मार्ग व कॉलोनियों में मवेशियों के जमावड़े के चलते जनता परेशान हो चुकी है. 

शहर में सैकड़ों की संख्या में मवेशी सड़कों पर झुंड बनाकर बैठे हुए हैं ,जिस कारण से रोजाना वाहन चालकों के हादसे हो रहे हैं. अचानक से सड़कों पर दौड़ते यह पशु वाहन चालकों के लिए बड़ा खतरा बने हुए हैं. शहर के उदयपुर रोड डूंगरपुर रोड ,लिंक रोड, रतलाम रोड ,दाहोद रोड ,जयपुर रोड, हाउसिंग बोर्ड , खांदू कॉलोनी ,राती तलाई सहित कई मार्ग हैं, जहां पर मवेशियों का झुंड सड़कों पर हादसे को न्यौता देता नजर आ रहा है. शहर में अधिकतर सांड, बैल ,गाय व कुत्तों के झुंड जनता को परेशानी में डाल रहे हैं.  

शहर में सांडों की लड़ाई के चलते मार्ग अवरुद्ध भी हुआ है और कई वाहन क्षतिग्रस्त भी हुए हैं. इतना ही नहीं कुत्ते के झुंड शाम को बाइक सवार के पीछे भागते हैं, जिससे बाइक सवार घबरा कर गिर भी जाता है. लगातार मवेशियों के चलते हो रहे हादसों के बाद भी ना तो जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है, न ही नगर परिषद इस ओर ध्यान दे रहा है और शहर की जनता परेशान नजर आ रही है. अगर समय रहते इस ओर ध्यान नहीं दिया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. शहर में कई पशु तो पालतू हैं, जिन्हें उनके मालिक छोड़ देते हैं और ऐसे मालिकों पर भी नगर परिषद की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. 

यह भी पढ़ेंः Karauli: छात्रा को डांटा तो परिजनों ने महिला टीचर को दी कपड़े फाड़ने की धमकी, भागकर बचाई जान

नगर परिषद के प्रतिपक्ष नेता ओम पालीवाल ने बताया कि नगर परिषद के सभापति ने शपथ लेते ही कहा था कि शहर में सड़कों पर मवेशी दिखाई दे रहे हैं, इनको जल्द हटाएंगे और इनको गौशाला में शिफ्ट करेंगे. वहीं, आज पूरे 2 साल होने को आए हैं, लेकिन शहर की सड़कों पर मवेशियों का झुंड हादसे को न्यौता देता नजर आ रहा है, लेकिन नगर परिषद की नींद नहीं खुल रही है. 

भाजपा नेता भवानी जोशी ने बताया कि शहर की सड़कों पर मवेशियों का झुंड रोजाना हादसे को न्यौता देता नजर आ रहा है. शहर में हर मार्ग पर मवेशियों के झुंड के कारण कई लोग हादसे में घायल भी हो रहे हैं, लेकिन इनको हटाने की कार्रवाई अब तक किसी ने नहीं की है. 

Reporter- Ajay Ojha 

बांसवाड़ा ​की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें

कश्मीर की कली महरीन काजी पर खूब फबा ब्लैक कलर, साड़ी में दिखी गजब, फैंस बोले- आसमान से उतरी एक परी

IAS अतहर आमिर खान के बर्थडे पर उनकी बेगम महरीन ने किया विश, लिखा- शादी के लिए नहीं होता इंतजार

 

Trending news