बांसवाड़ा जिले के रहने वाले बीएसएफ जवान की सिलीगुड़ी में आकाशीय बिजली गिरने से शाहिद हो गए. शाहिद होने की खबर मिलते ही पूरा परिवार सदमे में आ गया है.
Trending Photos
Bagidora: बांसवाड़ा जिले के रहने वाले बीएसएफ जवान की सिलीगुड़ी में आकाशीय बिजली गिरने से शाहिद हो गए. शाहिद होने की खबर मिलते ही पूरा परिवार सदमे में आ गया है. शाहिद का पार्थिव शव रविवार को गांव पहुंचेगा. शाहिद होने की जानकारी मिलते ही जिले के हर परिवार के लोगों ने शहीद को याद किया.
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के रहने वाले बीएसएफ के जवान महेंद्र सिंह राणावत की सिलीगुड़ी में तैनाती के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से शहीद हो गए। आनंदपुरी के रोहनिया गांव के महेंद्र सिंह साल 2010 से बीएसएफ में सेवारत थे। उनका पार्थिव शव रविवार सुबह रोहनिया गांव पहुंचेगा. जवान महेंद्र सिंह की शहादत में आनंदपुरी कस्बे के बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे.
शहीद महेंद्रसिंह अक्सर अपने बड़े भाई भूपेंद्र सिंह और दोस्तों से कहते थे कि अब आर्मी ज्वाइन की है इसलिए रिटायर होकर आया तब भी और तिरंगे में लिपट कर आया तब भी मुझे सलाम तो करना ही पड़ेगा. छोटे भाई के शहीद होने की खबर के बाद उनकी यह बात याद करते हुए बड़े भाई भूपेंद्रसिंह का गला भर आया. उन्होंने कहा कि छोटे भाई ने मजाक में कही बात को सच कर दिया. घटना से पहले सुबह महेंद्र सिंह ने बड़े भाई भूपेंद्र सिंह को कॉल कर परिवार का हालचाल पूछा था.
शहीद महेंद्र सिंह ने बताया था कि वहां बारिश हो रही है इसलिए नेटवर्क की समस्या है. छोटे बेटे संजय पाल सिंह का स्कूल में एडमिशन करवाने के लिए कहा था. महेंद्र सिंह ने 25 जून या फिर जुलाई में घर आने की बात कही थी, लेकिन शुक्रवार सुबह 8:00 बजे आर्मी सेंटर से जवान के शहीद होने की खबर ने पूरे परिवार को सदमे में लाल दिया. मां की मौत के बाद महेंद्र सिंह का बचपन गोधरा में मामा के घर पर ही बीता. वहीं उनके मित्र आर्मी में थे इसलिए उन्हें भी आर्मी में जाने का जुनून सवार हुआ. रविवार को शहीद का पार्थिव शव गांव आएगा और उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
इस घटना को लेकर सीएम गहलोत ने ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा कि राजस्थान के वीर सपूतों को मेरी श्रद्धांजलि, बांसवाड़ा के श्री. महेंद्रसिंह राणावत और चुरू के श्री. कुम्भकरण सिंह राठौर, जिन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में अपनी जान गंवा दी. उनके परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना, ईश्वर उन्हें शक्ति प्रदान करें। इस मुश्किल घड़ी में हम उनके साथ खड़े हैं.
Report- Ajay Ojha
यह भी पढ़ें- एक जुलाई से प्रदेश के सभी परिवहन कर संग्रहण केंद्र हो जाएंगे बंद, इंटर स्टेट टैक्स होगा ऑनलाइन
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें