बांसवाड़ा न्यूज: बांसवाड़ा विधानसभा सीट में विरोध की चिंगारी सुलग चुकी है, ऐसे में धन सिंह रावत के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है,क्योंकि बीजेपी नेता मईडा ने विरोध किया है,निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान भी किया है. अब देखना होगा कि पार्टी इस डैमेज कंट्रोल को कैसे कम करती है.
Trending Photos
बांसवाड़ा न्यूज: भारतीय जनता पार्टी द्वारा बांसवाड़ा विधानसभा सीट से धन सिंह रावत को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उनका विरोध खुलकर हो रहा है. बीजेपी नेता हकरू मईडा ने रावत का विरोध किया और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. 2018 में जब बीजेपी ने हकरु मईडा को बांसवाड़ा सीट से प्रत्याशी बनाया था तब धनसिंह रावत ने निर्दलीय चुनाव लडा था जिस वजह से बीजेपी को नुकसान हुआ और इस सीट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
पार्टी ने रावत को 6 साल के लिए निष्कासित भी किया था,पर दो महीने पहले रावत को पुनः पार्टी में लिया और टिकट दिया जिससे बीजेपी में भारी रोष है, हकरु मईडा ने कहा की बागीदौरा से कांग्रेस के महेन्द्र जीत मालविया और धनसिंह रावत दोनों समधी है और रावत ने शुरू से बीजेपी के खिलाफ काम किया है. वहीं, बीजेपी नेता हकरू मईडा को मानने गुजरात के बीजेपी के नेता नितिन पटेल और बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल भी पहुंचे है और उनसे चर्चा की है.
अब देखना होगा कि क्या पार्टी माईडा को संतुष्ट करके अपने पाले में ले सकती है कि नहीं, क्योंकि चुनावी में समर में माईडा का अपने ही पार्टी के अंदर बगावत करना बीजेपी के लिए नुकसान देय हो सकता है. हालांकि ये खबर कांग्रेस के लिए सुकून देने वाली है, क्योंकि बीजेपी की अंतर कलह का फायदा कहीं न कहीं कांग्रेस को ही मिलेगा.
रिपोर्टर - अजय ओझा
ये भी पढ़ें- Rajasthan BJP candidate list: बीजपी ने जारी की चौथी लिस्ट, इन नामों का किया ऐलान, पांचवीं जल्द..