बांसवाड़ा: पहली बार हुआ पुरुष खो-खो प्रतियोगिता शुभारंभ, 5 राज्य की 76 टीम ले रही भाग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1514098

बांसवाड़ा: पहली बार हुआ पुरुष खो-खो प्रतियोगिता शुभारंभ, 5 राज्य की 76 टीम ले रही भाग

बांसवाड़ा शहर के गोविंद गुरु विश्वविद्यालय परिसर में पहली बार वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. प्रतिगोगिता में देश के पांच राज्य राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गोवा की कुल 76 टीम भाग ले रही हैं.

बांसवाड़ा: पहली बार हुआ पुरुष खो-खो प्रतियोगिता शुभारंभ, 5 राज्य की 76 टीम ले रही भाग

Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में चार दिवसीय वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन का आज शुभारंभ हुआ. इस प्रतियोगिता में देश के 5 राज्यों से 76 टीमें भाग ले रही हैं, जो 4 दिन तक खो-खो प्रतियोगिता खेलेगी. शहर में पहली बार यह आयोजन हो रहा है, जिसकी मेजबानी गोविंद गुरु विश्वविद्यालय कर रहा है.

बांसवाड़ा शहर के माहीडेम मार्ग पर स्थित गोविंद गुरु विश्वविद्यालय परिसर में पहली बार वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. आज इस चार दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ.

शुभारंभ अवसर पर सांसद कनकमल कटारा, उप जिला प्रमुख डॉक्टर विकास बामणिया,नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी, गौ संत रघुवीरदास महाराज,जीजीटीयू के कुलपति प्रो आईवी त्रिवेदी,ओलंपियन धूलचंद डामोर मौजूद रहे. 

इस अवसर पर सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय किया और इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कर सभी को शपत दिलाई. यह प्रतियोगिता चार दिन तक चलेगी और इसका समापन 7 जनवरी को होगा. इस प्रतिगोगिता में देश के पांच राज्य राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और गोवा की कुल 76 टीम भाग ले रही हैं.

आज पहले दिन 48 मैच होंगे. सभी टीमों को 4 ग्रुपों में बांटा गया है. हर ग्रुप से एक एक टीम ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी टूनामेंट के लिए क्वालीफाई करेगी. इस प्रतियोगिता में पहले राउंड में नकाआउट मैच होंगे. उसके बाद दूसरे राउंड में लीग मैच होंगे और उसके बाद टॉप चार तक की पॉजिशन निकलेगी. 

जीजीटीयू के कुलपति प्रो आईवी त्रिवेदी ने बताया कि आज जीजीटीयू परिसर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी पुरुष खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है. यह पहली बार प्रतियोगिता जिले में हो रही है. इस प्रतियोगिता में पांच राज्य की 76 टीम भाग ले रही हैं. इस यह पूरा आयोजन जीजीटीयू की मेजबानी में हो रहा है. इतनी बड़ी प्रतियोगिता का बांसवाड़ा में होना हमारे लिए भी गौरव की बात है. 

Reporter- Ajay Ojha 

Trending news