सेनावासाः बांसवाड़ा जिले के सेनावासा गांव में दुकानदार पर खाद की कालाबाजारी और मनमर्जी से खाद के दाम की वसूली को लेकर किसानों ने जोरदार हंगामा किया. दुकान का घेराव किया. रात से अबतक किसानों ने दुकान के बाहर जमकर नारेबाजी की, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और किसानों से समझाइश कर मामला शांत कराया पर किसान दुकानदार पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं.
Trending Photos
सेनावासाः राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के सेनावासा गांव में दुकानदार द्वारा खाद की कालाबाजारी और मनमर्जी से खाद के दाम किसानों से वसूलने के मामले में कल रात से सैकड़ों की संख्या में किसानों ने दुकानदार की दुकान के बाहर धरना प्रदर्शन दिया, यह धरना प्रदर्शन रात से अब तक जारी है. सैकड़ों की संख्या में किसान और ग्रामीण दुकान के बाहर बैठकर दुकानदार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं, किसानों ने आरोप लगाया है कि दुकानदार अपनी मनमर्जी से खाद का दाम ले रहा है और खाद की कालाबाजारी कर रहा है.
इस पूरे मामले की जानकारी जिला प्रशासन को ज्ञापन के द्वारा भी अवगत करा दिया गया था, पर अब तक जिला प्रशासन ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है, जिस कारण से धरना प्रदर्शन किया गया है. अगर अभी भी जिला प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की तो हम मार्ग को जाम करेंगे यह चेतावनी किसानों ने दी. इस पूरी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और किसान नेताओं से समझाइश कर रही है.
बांसवाड़ा जिले के सेनावासा गांव में दुकानदार पर खाद की कालाबाजारी और मनमर्जी से खाद के दाम की वसूली को लेकर किसानों ने जोरदार हंगामा किया. pic.twitter.com/duoC4jdBfc
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) December 15, 2022
स्थानीय युवक ने बताया कि यह दुकानदार खाद की कालाबाजारी कर रहा है, किसानों से मनमर्जी से खाद के दाम की वसूली कर रहा है. इसका ज्ञापन भी जिला प्रशासन को दिया पर कोई कार्यवाही नहीं हुई ,कल रात से हम यहां पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं पर अब तक जिला प्रशासन की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया है. जब तक दुकानदार पर एक्शन नहीं लिया जाएगा तब तक हम यह विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.
रिपोर्टर - अजय ओझा
ये भी पढ़ें- Made in Pakistan: उदयपुर में आखिर कहां से आ रही मेड इन पाकिस्तान लिखी टॉफियां? फूड इंस्पेक्टर ने किया बड़ा खुलासा