Trending Photos
Rajasthan CM News: कौन होगा राजस्थान का मुख्यमंत्री सुबह की सियासत में यह सवाल सबसे बड़ा रहस्य बना हुआ है, दिल्ली से लेकर जयपुर तक कई दौर की बैठकें और वार्ता हो चुकी है, लेकिन इस सवाल का जवाब जनता के सामने नहीं आ पाया है. राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है तो वहीं सांसद से विधायक बने बाबा बालक नाथ भी केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिले.
दरअसल गुरुवार का दिन प्रदेश के सियासत के लिए दिल्ली में बड़ा ही गहमागहमी वाला रहा. जहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे दिल्ली पहुंची तो माना जाने लगा कि अब मुख्यमंत्री का ऐलान हो जाएगा, लेकिन इस सवाल पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि राजस्थान समेत मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में रविवार तक मुख्यमंत्री का ऐलान हो जाएगा.
#WATCH | Former Rajasthan CM and BJP leader Vasundhara Raje leaves from the residence of BJP national president JP Nadda, in Delhi. pic.twitter.com/HMHv5FUC3E
— ANI (@ANI) December 7, 2023
राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर कई नेताओं के नाम सियासी गलियारे में घूम रहे हैं, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अलावा तिजारा से विधायक बाबा बालक नाथ, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेंद्र राज्यवर्धन सिंह राठौड़, सवाई माधोपुर से विधायक किरोड़ी लाल मीणा और जयपुर राजघराने से ताल्लुक रखने वाली विद्याधर नगर विधायक दीया कुमारी के नाम प्रमुख तौर पर चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान में लॉबिंग और बाड़ेबंदी ! सीपी जोशी ने किया खारिज कहा- BJP में आंतरिक