Trending Photos
Jhalawar News: प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने राजस्थान में शनिवार को 21 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. ऐसे में आम आदमी पार्टी द्वारा जारी की गई सूची में झालावाड़ जिले के खानपुर विधानसभा क्षेत्र से दीपेश सोनी को अपना उम्मीदवार बनाया है. लेकिन आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपेश सोनी करीब पांच दिनों से घर से लापता होने के कारण परिवार सहित पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा है. वही परिचितों के द्वारा दीपेश सोनी से फोन करने पर बात नहीं हो पा रही, ऐसे में प्रत्याशी के परिजनों तथा आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी भी चिंतित है. इधर पूरा मामले को लेकर प्रत्याशी के पिता ने पनवाड़ थाने में दीपेश सोनी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी है.
मामले में जानकारी देते हुए पनवाड़ थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि पनवाड़ निवासी सत्यनारायण सोनी ने एक गुमशुदगी दर्ज कराई है. रिपोर्ट में बताया कि उनका पुत्र दीपेश सोनी करीब पांच दिन पहले व्यापारिक कार्य से हैदराबाद गया था. लेकिन अभी तक घर पर नहीं लौटा और ना ही उसकी कोई सूचना मिल रही है. उनसे फोन पर भी संपर्क नहीं हो रहा है.
फिलहाल दीपेश सोनी का मोबाइल भी बंद आ रहा है. ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका के चलते रिपोर्ट दी है. पनवाड़ थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल पनवाड़ थाने की एक टीम व परिजन दीपेश सोनी की तलाश में शनिवार रात को हैदराबाद के लिए रवाना हुए हैं. वहां पहुंचने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा. गौरतलब है कि दीपेश सोनी सर्राफा व्यापारी है और पनवाड़ कस्बे में ही ज्वैलरी की दुकान चलाते हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी के द्वारा दीपेश सोनी को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद परिजनों तथा क्षेत्रवासियों ने किसी अनहोनी होने की आशंका जताई है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Weather Update: नया पश्चिमी विक्षोभ हो रहा सक्रिय, जानिए मौसम पर कैसा पड़ेगा प्रभाव
राजस्थान: अवैध सामग्री जब्त करने के मामले में हर दिन नए रिकॉर्ड,17 दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा पार