तिजारा: घरों में पानी का कनेक्शन नहीं होने से तरस रहे वार्डवासी, दी धरने की चेतावनी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1332184

तिजारा: घरों में पानी का कनेक्शन नहीं होने से तरस रहे वार्डवासी, दी धरने की चेतावनी

पानी की किल्लत बनी हुई है. उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है और शीघ्र ही समाधान की मांग की है और वार्ड पार्षद ने कहा कि जलदाय विभाग समस्या का समाधान नहीं करेगा तो धरने पर बैठने की चेतावनी दी. 

वार्डवासी ने दी धरने की चेतावनी

Tijara: वार्ड 16 में 40 परिवार को जल कनेक्शन न होने से भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड पार्षद कालूराम शर्मा के नेतृत्व में जलदाय विभाग को कई बार अवगत करा दिया, लेकिन अभी तक इन परिवारों को नए करेक्शन नहीं दिए गए हैं. पालिका प्रशासन द्वारा इन परिवार को पट्टे बने हुए हैं, लेकिन जलदाय विभाग को अवगत कराने के बाद भी नए कनेक्शन दिए जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें- इस एरिया के जिला खेल संघ के महासचिव के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास का मामला हुआ दर्ज

पानी की किल्लत बनी हुई है. उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है और शीघ्र ही समाधान की मांग की है. वार्ड पार्षद ने कहा कि जलदाय विभाग समस्या का समाधान नहीं करेगा तो धरने पर बैठने की चेतावनी दी. तिजारा कस्बे के वार्ड 16 में सूरजमुखी रोड स्थित लगभग 40 साल से रह रहे परिवारों का जल कनेक्शन नहीं होने से पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जलदाय विभाग को इस संबंध में  अवगत करा चुके हैं, लेकिन समस्या ज्यों की त्यों है. वार्ड पार्षद कालूराम शर्मा और पार्षद रतिराम के नेतृत्व में वार्ड वासी ने उपखंड अधिकारी महेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा है. तिजारा नगर पालिका क्षेत्र के सभी परिवारों को जिनको जल कनेक्शन नहीं है. उन सब परिवार को जल मिशन योजना के तहत जल कनेक्शन देने के लिए केंद्रीय जल मंत्री के नाम पत्र भी सौंपा गया है. 

पार्षद का कहना है कि इस संबंध में विधायक संदीप यादव को भी अवगत कराया गया, लेकिन जलदाय विभाग के द्वारा अभी वार्ड 16 में नए कनेक्शन नहीं दिए गए हैं, जबकि वार्ड वासियों 40 वर्ष से रह रहे हैं और नगरपालिका के पट्टे भी हैं. बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शीघ्र ही समाधान की मांग की गई है. वार्ड पार्षद कालूराम सैनी का कहना है कि यदि जलदाय विभाग ने गौर नहीं किया तो धरने बैठने की चेतावनी दी. इस मौके पर मोती जाटव, मोर सिंह, दिनेश कुमार, खुर्शीद, रघुवीर जाटव, बस्ती देवी, मजिद, पुष्पा, सैकड़ों लोग उपस्थित रहें.

जयपुर जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

अन्य खबरें: बेटे ने हथौड़े से मां के सिर को किया दोफाड़, बक्से में बंद कर कहा-हैप्पी बर्थडे टू मी

Viral Video : हाइवे पर पिटते और गिड़गिड़ाते रहे स्कूली बच्चे, पुलिस देखती रही

Trending news