राजस्थान में अलवर के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और कारागार विभाग मंत्री टीकाराम जूली का 42वां जन्मदिन आगामी 30 नवंबर को जयकृष्ण क्लब में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया जाएगा. इससे पूर्व सोमवार को अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न संगठनों जनप्रतिनिधियों ने तीन दिवसीय जन्मोत्सव श्रृंखला के तहत मंत्री जूली का केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया.
Trending Photos
Alwar News: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता और कारागार विभाग मंत्री टीकाराम जूली का 42वां जन्मदिन आगामी 30 नवंबर को जयकृष्ण क्लब में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया जाएगा. इससे पूर्व सोमवार को अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न संगठनों जनप्रतिनिधियों ने तीन दिवसीय जन्मोत्सव श्रृंखला के तहत मंत्री जूली का केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया.
कार्यक्रमानुसार जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा के नेतृत्व में मौजपुर हाउस पर मंत्री जूली का जन्मदिन मनाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस दौरान पंजाबी समाज की ओर से पारम्परिक गुलाबी रंग की पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया. तत्पश्चात् अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के केसरपुर में उमरदीन बल्लाना के नेतृत्व में मंत्री जूली का भव्य स्वागत किया गया.
यह भी पढे़ं- स्नैपचैट से मंगवाया नाबालिग का न्यूड वीडियो, फिर बोला- मेरे साथ सो जा, नहीं तो वायरल कर दूंगा
दादर में संजय कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पहुंचे पुरूष और महिलाओं ने तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाया तथा महुवा खुर्द स्कूल में उपप्रधान हट्या खान के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों, स्कूल स्टॉफ व विद्यार्थियों ने उनका जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया.
महिलाओं ने गाए पारम्परिक मीणावाटी गीत
इस अवसर पर पारम्परिक मीणावाटी गीत गाकर महिलाओं ने मंत्री जूली का स्वागत किया. इस मौके पर 111 किलो केलों से तोलकर उनका सम्मान किया गया. स्कूली विद्यार्थियों की ओर से हैप्पी बर्थडे मंत्री की आकर्षक रंगोली भी बनाई गई. मंत्री जूली ने अपने जन्मदिन पर बच्चों को उपहार स्वरूप राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महुआ खुर्द में पानी की बोरिंग की घोषणा की तथा मालाखेडा प्रधान वीरमती ने स्कूल में इण्टरलॉकिंग के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की. गांव सोहनपुर में मोहनसिंह के नेतृत्व में 101 किलो केलों से तोलकर एवं केक काटकर जन्मदिन मनाया गया.
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कलसाडा में सुभाष बसवाल के नेतृत्व में मंत्री जूली का जोरदार स्वागत किया. स्कूली विद्यार्थियों ने ताली बजाकर उनका अभिभादन किया. मालाखेडा में जिला परिषद् सदस्य लालाराम सैनी के नेतृत्व में नई सब्जी मंडी व्यापारियों तथा आढ़तियों द्वारा स्वागत किया गया तथा मालाखेडा में रोगियों को फल वितरित कर पंचायत समिति में स्वागत समारोह आयोजित किया गया. अलवर शहर के सोनावा में महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश सैनी के नेतृत्व में जरूरतमंद बच्चों को भोजन और कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. उन्होंने मदर टेरेसा होम में पहुंचकर कांग्रेस नेता महेन्द्र सैनी के नेतृत्व में कंबल वितरित किए.
यह भी पढे़ं- लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने की खौफनाक सजा, युवक को पिलाया पेशाब, गर्म चिमटे से जलाया
इस अवसर पर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, प्रधान दौलतराम जाटव, डॉ. विनोद कुमारी, डेयरी चेयरमैन विश्राम गुर्जर, पूर्व प्रधान शिवलाल गुर्जर, पूर्व सरपंच उस्मान खान, हाजी फौजू, प्रदीप आर्य, कमलेश सैनी, शादी खान, गोपालदास खटीक, अनिल जैन, कविता यादव, अजीत यादव, अशोक सैनी, हीरेन्द्र शर्मा, मुकेश सारवान, महेन्द्र सैनी, हजारी लाल, जगदीश खारेडा, जगदीश मीना, नरेन्द्र सावित्री मीना, पेमाराम, इमरान खान, हरिकिशन मीना, छोटेलाल, इलियास, निहाल सिंह, बुधराम, रिपुदमन गुप्ता, सतीश भाटिया, गिरीश डाटा, अर्जुन मीना, नीरज सैनी, सोनू मीना, नितिन धाकड, मनीष खण्डेलवाल, अनिता उपरवाल, जीतकोर, युसुफ सहित बड़ी संख्या में मंत्री जूली के समर्थक व ग्रामीण मौजूद रहे.