तिजाराः एलिम्को के सहयोग से सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग दिव्यांगों को 295 उपकरण बांटे, चेहरे खिले
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1402559

तिजाराः एलिम्को के सहयोग से सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग दिव्यांगों को 295 उपकरण बांटे, चेहरे खिले

अलवर जिले के तिजारा कस्बे के राजकीय सरकारी विद्यालय में तिजारा ब्लॉक एवं कोटकासिम ब्लॉक के दिव्यांगों  को उपकरणों बांटे गए. 

तिजाराः एलिम्को के सहयोग से सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग दिव्यांगों को 295 उपकरण बांटे, चेहरे खिले

Tijara News: अलवर जिले के तिजारा कस्बे के राजकीय सरकारी विद्यालय में तिजारा ब्लॉक एवं कोटकासिम ब्लॉक के दिव्यांगों  को उपकरणों बांटे गए. 295 उपकरण एडीआईपी योजना और वायोश्री योजना के अंतर्गत भारत सरकार उपक्रम एलिम्को के सहयोग से सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग  के जरिए मेगा शिविर लगाकर वितरित किए .

विकास अधिकारी इंद्राज मीणा ने बताया है उपकरणों में ब्लॉक तिजारा में 189 उपकरण वितरित किए गए. जिनमें 21 मोटर आई ट्राई साइकिल अट्ठारह व्हीलचेयर 27 ट्राई साइकिल 28 वाकिंग स्टिक अट्ठारह हियरिंग एड 60 वैशाखी वितरित की गई.  इसके अलावा कोटकासिम ब्लॉक के अंतर्गत 14 मोटराइज्ड ट्राई साइकिल 16 ट्राई साइकिल 21 व्हीलचेयर 10 हियरिंग एड 33 वाकिंग स्टिक 40 बैसाखी वितरित की गई.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज यादव अध्यक्षता पंचायत समिति के प्रधान जेपी यादव ने की कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी एसडीएम महेंद्र यादव सहायक निदेशक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग रविकांत , महेंद्र सिंह, तहसीलदार बसंत परसोंया ,टपूकड़ा तहसीलदार रेखा यादव कोटकासिम तथा एलिम्को के प्रबंधक हरीश कक्कड़, सरपंच विक्रम यादव , मनोज सैनी लंबरदार , दिनेश खामरा सहित स्काउट के बच्चे तथा एनएसएस के बच्चों के जरिए सहयोग प्रदान किया गया. इसके अलावा शिविर में चिकित्सकों की टीम रोडवेज बस पास राजीविका की प्रदर्शनी लगाई गई थी सभी दिव्यांग जनों को दीपावली का तोहफा प्राप्त हुआ.

खबरें और भी हैं...

घर में बच्चों का इंतजार कर रहे थे परिजन, वापस लौटी दोनों मासूमों की लाश, मची चीख-पुकार

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव का आज रिजल्ट, इधर लाइट मोड में शशि थरूर के बालों पर हुआ ट्वीट वायरल

Solar Eclipse 2022 : दिवाली के बाद इन तीन राशियों का बुरा वक्त, सूर्य ग्रहण बढ़ा सकता है परेशानी

Trending news