अलवर: गुटखा व्यवसायी के यहां चार दिन से चल रही, आयकर विभाग की जांच
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1270630

अलवर: गुटखा व्यवसायी के यहां चार दिन से चल रही, आयकर विभाग की जांच

अलवर में मामा गुटखा व्यवसायी के यहां आयकर विभाग विभाग ने छापेमारी की है. 

गुटखा व्यवसायी के घर के बाहर आयकर विभाग की टीम

Alwar: अलवर में मामा गुटखा व्यवसायी के यहां आयकर विभाग विभाग ने छापेमारी की है. गुटखा व्यवसायी के घर में चार दिन से आयकर विभाग की जांच चल रही है. जांच में करीब 55 करोड़ की अघोषित आय अबतक उजागर हो पाई है.व्यवसायी के यहां जयपुर व दिल्ली से आये आयकर अधिकारी पिछले चार दिन से जांच कर रहें हैं. इस दौरान व्यवसायी के घर, ऑफिस व फेक्ट्री सहित करीब पांच जगहों पर कार्रवाही की गई.

ये भी पढ़ें-कमरे में लटका मिला विवाहिता का शव, लोग रो-रोकर बोले- दहेज के लालच ने बिटिया की लेली जान...

आयकर विभाग की टीम को जांच के दौरान गुटखे के दो नम्बर के व्यपार सहित रियल स्टेट में इन्वेस्टमेंट और अलवर सहित अन्य शहरों में भी प्रोपर्टी निवेश के भी मामले आये सामने हैं. इस तरह की कार्रवाही से शहर के तमाम गुटखा व्यवसायीयों में हड़कंप का माहौल हैं.

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें : वो लड़की जिसने लिखी 2 साल पहले अपनी किस्मत, अब बनना है IAS टीना डाबी

Trending news