Bansur, Alwar News: उद्योग मंत्री शकुंतला रावत के 55 वें जन्मदिन पर सोमवार को निजी मैरिज गार्डन पर निशुल्क आंखों ओर ब्लड डोनेट शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान समर्थकों ने रावत का फूल मालाओं से किया स्वागत. साथ ही ड्रोन से फूल भी बरसाए.
Trending Photos
Bansur, Alwar News: उद्योग मंत्री शकुंतला रावत के 55 वें जन्मदिन बानसूर में धूमधाम से मनाया गया , इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई वही निःशुल्क चिकित्सा व रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुआ.
अपने जन्मदिन के अवसर पर उधोग मंत्री शकुंतला रावत बानसूर पहुंची. जहां कार्यकर्ताओ और सर्व समाज के लोगों उधोग मंत्री को जन्मदिन की बधाई दी.
बता दें कि उद्योगमंत्री शकुंतला रावत बानसूर से विधायक है. सोमवार को उन्होंने अपना 55 वां जन्मदिन बानसूर की जनता के बीच मनाया . उद्योगमंत्री के जनमदिन को खास बनाने के लिए उनके प्रशंसकों के जरिए ड्रोन से पुष्पवर्षा करवाई. वहीं रावत का स्थानीय लोगो के जरिए इस मौके पर जमकर स्वागत किया. मंत्री रावत ने भी इस मौके पर बेदह खुश दिखी और क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया.
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जरिए बानसूर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें रक्तदान शिविर, निशुल्क चिकित्सा शिवि का भी आयोजन किया गया. जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. युवाओं के इस उत्साह पर उधोग मंत्री ने रक्तदान करने वाले युवाओं की हौसला अफजाई भी की.
अपने जन्मदिन के मौके पर उधोग मंत्री ने देश के पहले प्रधानमंत्री को याद करते कहा की आज पंडित जवाहरलाल नेहरू का भी जन्मदिन है. देश को विकास के पथ पर लाने का काम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किया. उन्होंने देश के सभी क्षेत्रों को पहले स्थान पर लाने का काम किया.
वहीं, उन्होंने अपने जन्मदिन पर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि शुभ कार्य के लिए मुहूर्त निकलवाना पड़ता है लेकिन घटना और दुर्घटना का कोई पता नहीं रहता इसलिए सभी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की चलाई जा रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े. वहीं उन्होंने रक्तदान शिविर में रक्तदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आपका खून किसी की जान बचा सकता है. सबसे बड़ा दान रक्तदान है.
उद्योग मंत्री शकुंतला रावत के जन्मदिन के अवसर पर राशन डीलरों ने गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए और 51 किलो फूलों की माला पहना कर उद्योग मंत्री को जन्मदिन की बधाई दी गई.इस दौरान भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत सुरक्षा प्रहरी व चौकीदार महासंघ राजस्थान ने उधोग मंत्री को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता सर्व समाज के लोग व बानसूर विधानसभा के जनप्रतिधि मौजूद रहे.
खबरें और भी हैं...
Nagaur News: वनरक्षक भर्ती परीक्षा पेपर आउट, हनुमान बेनीवाल बोले- गहलोत सरकार की नाकामी का उदाहरण
CM अशोक गहलोत ने गैस सिलेंडर ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिजनों से की मुलाकात