शकुंतला रावत और समाज कल्याण मंत्री टीकाराम जूली ने शहीद की प्रतिमा का किया अनावरण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1250175

शकुंतला रावत और समाज कल्याण मंत्री टीकाराम जूली ने शहीद की प्रतिमा का किया अनावरण

कैबिनेट मंत्री जूली शुक्रवार को अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव धौंकडी के लाल शहीद वीरसिंह गुर्जर की प्रतिमा अनावरण समारोह के दौरान उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे.

शहीद की प्रतिमा का अनावरण.

Alwar: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा कारागार विभाग टीकाराम जूली ने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के लिए वीर सैनिकों की तरह दुश्मनों से लोहा लेने वाले मां भारती के वीर सपूतों की शहादत का कर्ज देश पर उधार है. देश सेवा का सीने में तूफान, आखों में देशभक्ति का जुनून लेकर अपने मजबूत फौलादी इरादों से दुश्मन के प्रत्येक नापाक इरादों को नेस्तानाबूद करने वाले वीर शहीद सैनिकों को नमन है.

कैबिनेट मंत्री जूली शुक्रवार को अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव धौंकडी के लाल शहीद वीरसिंह गुर्जर की प्रतिमा अनावरण समारोह के दौरान उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे.

इस मौके पर जूली ने कहा कि अलवर ग्रामीण के धौंकडी गांव के लिए यह ऐतिहासिक दिन है कि उनका अपना सपूत भारत मां की सेवा करते हुए देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए. शहीद वीरसिंह ने ना केवल अपनी वीरता का परिचय दिया बल्कि देश दुनिया में अपने गांव का नाम रोशन किया. वीरसिंह जैसे सैनिकों के जज्बे और जोश की बदौलत ही आज हम सब सुरक्षित है.

उन्होंने कहा कि अपने देश की आवाम की रक्षा के लिए सेना का जवान माइनस डिग्री तापमान, रेतीले धोरो, समुद्र का सीना चीरकर तथा आसमां से भी अपने मजबूत इरादों का परिचय देता है. मंत्री जूली ने शहीद की वीरांगना सुमन देवी, उनके परिवार तथा रेजीमेंट से प्रतिमा अनावरण में आए सुबेदार चन्द्रमोहन, नायक हरदयाल गुर्जर, लांस नायक अनीश, हवलदार मनोज का सम्मान किया.

ये भी पढ़ें : बुजुर्गो की पेंशन लूट रहे 4 ईमित्र संचालक धरे, अपने खाते में डलवा लेते थे पेंशन

इस दौरान उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत, पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना, नगर परिषद चेयरमैन घनश्याम गुर्जर,प्रधान दौलतराम जाटव, पूर्व शिवलाल गुर्जर, उपप्रधान महेश सैनी, रामफल गुर्जर, संजीव बारेठ, जफरू खान, पेमाराम सैनी, अम्मू खान, असरू खान, शमसेन सिंह, जगदीश, सुरज्ञानी मीना, इमरान खान, रामकुंवार, सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें : बुजुर्गो की पेंशन लूट रहे 4 ईमित्र संचालक धरे, अपने खाते में डलवा लेते थे पेंशन

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news