गोविंदगढ़ महाविद्यालय को 25 सालों से लेक्चरर का इंतजार, विद्यार्थियों ने की तालाबंदी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1383071

गोविंदगढ़ महाविद्यालय को 25 सालों से लेक्चरर का इंतजार, विद्यार्थियों ने की तालाबंदी

गोविंदगढ़ महाविद्यालय को 25 सालों से लेक्चरर का इंतजार है, जिसके विरोध में विद्यार्थियों ने तालाबंदी की.

गोविंदगढ़ महाविद्यालय को 25 सालों से लेक्चरर का इंतजार, विद्यार्थियों ने की तालाबंदी

Alwar: गोविन्दगढ़ कस्बे में महाविद्यालय वर्ष 1998 में खुला लेकिन कॉलेज के पीजी हो जाने के बाद भी आज तक सभी लेक्चर्स की नियुक्ति नहीं होने से छात्र खुद को शिक्षा के अधिकार से वंचित मान रहे हैं. गौरतलब है कि 16 जुलाई 2018 को विद्यार्थी कॉलेज का ताला बंद कर भूख हड़ताल पर बैठे थे और नेताओं ने वहां पहुंचकर जल्द ही लेक्चरर की नियुक्ति का आश्वासन भी दिया था. लेकिन कॉलेज में 16 लेक्चरर के पद पर केवल तीन ही लेक्चरर नियुक्त है.

गोविंदगढ़ कस्बे स्थित राजकीय महाविद्यालय वर्ष 1998 में प्रारंभ हुआ और आज महाविद्यालय को लगभग 24 वर्ष हो चुके हैं लेकिन महाविद्यालय में लेक्चरर की कमी को सरकार के द्वारा अभी तक पूरा नहीं किया गया है वर्ष 2018 में विद्यार्थियों के द्वारा आंदोलन भी किया गया था, जिसमें विद्यार्थियों के खिलाफ पुलिस केस भी दर्ज किए गए थे उस समय भाजपा की सरकार थी और उन्होंने भी महाविद्यालय में लेक्चरर की नियुक्ति के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया था और पूर्व विधायक जुबेर खान के द्वारा विद्यार्थियों को आश्वासन भी दिया गया था कि उनकी सरकार आने पर यहां पर लेक्चरर लगाए जाएंगे लेकिन कांग्रेस सरकार के आने के बाद मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन पद पर जुबेर खान आसीन है तब भी विद्यार्थियों की यह मांग पूरी नहीं हुई वही गोविंदगढ़ क्षेत्र की रसूखदार नेताओं ने स्वयं अपनी गारंटी लेते हुए जल्द ही लेक्चरर लगवाए जाने का आश्वासन दिया था और वह आश्वासन भी खोखले साबित हुए वह केवल वहां पर राजनीतिक रोटियां सेकने ही पहुंचे थे.

1 अक्टूबर महाविद्यालय में प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए लगे हुए कंप्यूटर ऑपरेटर 2 क्लर्क 1 फोर्थ क्लास 2 का टेंडर भी समाप्त कर दिया गया हालात यह थे कि आज महाविद्यालय में प्राचार्य एवं लेक्चरर को कमरों की सफाई करनी पड़ी क्योंकि महाविद्यालय में स्टाफ मौजूद नहीं था.

30 सितंबर को प्राचार्य सुनीता टंडन का रिटायरमेंट हो जाने के बाद अब प्राचार्य का पद भी खाली है और प्राचार्य ने अपने कार्यकाल में जब प्लेसमेंट एजेंसी का टेंडर मार्च के महीने में समाप्त हो गया था सिर्फ अपने फायदे के लिए टेंडर को 1 वर्ष के लिए आगे नहीं बढ़ाया और कुछ महीने के लिए टेंडर को आगे बढ़ाया स्वयं का कार्यकाल समाप्त होते ही टेंडर भी समाप्त हो गया और जिसका खामियाजा अब विद्यार्थी भूगतेंगे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्थशास्त्र के प्रोफेसर प्रदीप कुमार महोलिया राजकीय महाविद्यालय राडावास में डेपुटेशन पर लगे हुए हैं जबकि उनकी सैलरी गोविंदगढ़ से दी जा रही है जिस कारण से गोविंदगढ़ कॉलेज में अर्थशास्त्र का लेक्चरर नहीं होने पर भी पद भरा हुआ है और यहां पर लेक्चरर नियुक्त नहीं हो पा रहा है लेकिन शिकायत करने के बाद भी सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

जोशी, धारीवाल और राठौड़ ने अभी तक नहीं भेजा जवाब, अनुशासन समिति के सेक्रेटरी कार्रवाई पर दिया ये बड़ा बयान

वही कनिष्ठ लिपिक के पद पर तीन यहां पर लगाए गए हैं जो जोकि डेपुटेशन पर अन्य स्थानों पर लगाए हुए हैं यहां तक सहायक कर्मचारी भी डेपुटेशन पर कामां एवं सरवाड़ के महाविद्यालयों में लगाए गए हैं यहां यह कहना गलत नहीं होगा कि राजनीतिक रसूख के चलते कर्मचारी अपना यहां से डेपुटेशन करा रहे हैं लेकिन जिस उद्देश्य से मेवात में सन 1998 में इस कॉलेज की स्थापना बच्चों की शिक्षा के लिए की गई थी वह सब निरर्थक साबित हो रही है

हैरत की बात तो यह है कि शिक्षा के अधिकार से यहां पर विद्यार्थियों को वंचित हो रहे हैं. सरकार के द्वारा जहां रामगढ़ और बड़ौदामेव में महाविद्यालय खोलकर वहां पर लेक्चरर की व्यवस्था कर दी गई वही 24 साल पुराने इस कॉलेज में लेक्चरर की आज तक व्यवस्था नहीं होने से बच्चों के भविष्य पर सवाल खड़े हुए हैं विद्यार्थियों ने भी ताल ठोकते हुए कार्यवाहक प्राचार्य महेंद्र सिंह चौधरी को 6 अक्टूबर से महाविद्यालय में तालाबंदी की घोषणा कर दी है और महाविद्यालय में लेक्चरर लगाए जाने एवं डेपुटेशन और को समाप्त करने की मांग की है.

महाविद्यालय के गेट पर विद्यार्थियों के द्वारा ताला लगाया गया है जिसमें उनकी प्रमुख मांगे हैं कि जो कर्मचारी यहां से प्रतिनियुक्ति पर अन्य स्थानों पर लगाए गए हैं उन्हें वापस यहीं पर लगाई जाए क्योंकि कर्मचारियों के नहीं होने पर यहां पर कार्य प्रभावित हो रहा है बच्चों का यहां पर ना तो एडमिशन हो पा रहा है मार्कशीट चरित्र प्रमाण पत्र आदि भी नहीं बन पा रहे हैं यहां तक कि महाविद्यालय का गेट खोलना अन्य कार्य भी प्रोफेसरों को ही करने पड़ रहे हैं

आज प्रात: सूचना मिली कि महाविद्यालय का विद्यार्थियों ने ताला लगा दिया है तो 10:00 बजे के करीब मैं यहां पर पहुंचा और जानकारी प्राप्त हुई कि विद्यार्थी डेपुटेशन रद्द करवाने एवं लेक्चरर लगवाने की मांग कर रहे हैं जिसको लेकर विद्यार्थियों ने पूर्व में मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान एवं मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन भेजा था जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई तो उन्होंने बताया कि डेपुटेशन रद्द करवाना एवं लेक्चरर लगाए जाना उच्च अधिकारियों का कार्य है और वह वहीं से होगा.

ये भी पढ़े...

नोबेल पुरस्कार अल्फ्रेड नोबेल की याद में किया था शुरू, संपत्ति का एक बड़ा हिस्से से होते है वैज्ञानिक सम्मानित

जयपुर: सूचना के अधिकार पर पंचायतीराज की 'कुंडली', जुर्माने से भी नहीं हुआ सुधार

Trending news