जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौगांवा तहसील के नारथला गांव की घटना अब तूल पकड़ती जा रही है. विवादित मंदिर की जगह को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया है कि बेजुबान पशुओं पर भी विशेष समुदाय के लोग अत्याचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं वाक्या है शेरपुर मंदिर के समीप नारथला गांव का.
Trending Photos
अलवर: जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के नौगांवा तहसील के नारथला गांव की घटना अब तूल पकड़ती जा रही है. रवि मेघवाल ने बताया है कि रामस्वरूप पुत्र सोहन लाल जाति मेघवाल निवासी नारथला थाना नौगावां का रहने वाला हूं. 31 दिसम्बर 2022 समय दोपहर करीब 2बजे के करीब सोहनलाल अपनी भेड बकरीयों को लालदास मन्दिर के बाहर चरा रहा था.
वहां से थोड़ी दूरी पर इमरान पुत्र असलम व इमरान का भाई अपनी भेड बकरियों को चरा रहे थे. मेरा मेहड़ा चरता चरता ईमरान की भेड़ बकरियों की तरफ चला गया. तभी ईमरान व इसके भाई न कुल्हाड़ी से मेरे महेन्ढा की पूंछ काट दी. मुझे पता लगा तो में इसी बात का उल्हाना देने के लिए ईमरान के पास गया तो ईमरान व ईमरान का भाई सोहनलाल के साथ गाली गलोच व लड़ाई झगड़ा करने लगे तथा हाथपाई की कुल्हाड़ी व डगी लेकर मुझे मारने लगे.
दलित परिवार के पीड़ितों को अलवर जिला अस्पताल किया गया रेफर
मेरे परिवार वालों ने मेरा बीच-बचाव किया तो महिलाओं सहित बड़े-बड़े बच्चे जो भी इनके हाथ आया लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमें लहूलुहान कर दिया और अधमरा वहीं छोड़ कर चले गए. दबंगों की दबंगई देख दलित परिवार को रिपोर्ट दर्ज करने पर जान से मारने की धमकी दी. कई घायल व्यक्तियों में सुरेश पुत्र मोजी किरण पुत्र मौजी लेखराज पुत्र मौजी सुबह सिंह कृपाराम शकुंतला पत्नी किरण केसंता लेखराज रजनी सुरेश पदम रामस्वरूप संदीप रामस्वरूप बर्तन रामस्वरूप सुमित्रा पुत्री रामस्वरूप धर्मवीर पुत्र अलवर रेफर किया गया. किरण ममता इंद्राज कमलेश किरोड़ी राम आदि व्यक्ति घायल हुए जिन्हें नौगांवा स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र पर उपचार के दौरान अलवर रेफर किया गया.