Mla Fake Facebook News: सावधान! बाबा बालकनाथ के नाम से बना फर्जी फेसबुक पेज पर बेचे जा रहे हैं अवैध हथियार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2216294

Mla Fake Facebook News: सावधान! बाबा बालकनाथ के नाम से बना फर्जी फेसबुक पेज पर बेचे जा रहे हैं अवैध हथियार

Mla Fake Facebook News:राजस्थान के तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ के नाम से इन दिनों एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है.टीम योगी बाबा बालकनाथ के नाम से बनाए गए फर्जी फेसबुक अकाउंट पर हथियारों के जखीरे के साथ कई वीडियो पोस्ट की है.

Rajasthan Crime News

Mla Fake Facebook News:राजस्थान के तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ के नाम से इन दिनों एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है.टीम योगी बाबा बालकनाथ के नाम से बनाए गए फर्जी फेसबुक अकाउंट पर हथियारों के जखीरे के साथ कई वीडियो पोस्ट की है.

एक वीडियो के अंदर एक शख्स हाथ में हथियार लेकर पहले उसमे मैगजीन भरता है और उसके बाद अंधाधुंध फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है.बाबा बालकनाथ के नाम से बनाए गए इस ग्रुप में ना सिर्फ हथियारों को दिखाया गया है.बल्कि उसमे पूरे भारत में कही भी हथियारों की सप्लाई को लेकर कॉन्टेक्ट नंबर भी दिए गए है.

करीब 12 घंटे पहले ही एक पोस्ट में भी हथियारों के साथ एक शख्स फायरिंग कर रहा है.जी मिडिया के हाथ लगे इस वीडियो को लेकर जब पड़ताल की गई तो पाया की ये अकाउंट विधायक बाबा बालकनाथ के द्वारा नहीं बल्कि किसी अनजान ने उनके नाम से पेज को बनाकर हथियारों की पोस्ट डाली है.

हालांकि जी मिडिया की टीम ने जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू से पूरी जानकारी चाही तो उन्होंने भी माना की किसी ने फर्जी अकाउंट बनाया है लेकिन इस तरह से पोस्ट डालना और हथियार बेचने के लिए कहना चिंता का विषय है.

अभी वीडियो को लेकर साइबर पुलिस टीम को लगाया गया है, जल्द ही कुछ ठोस कार्यवाही को जायेगी.वहीं बाबा बालकनाथ ने भी इस वीडियो को निराधार बताते हुए कार्यवाही की बात कही है.

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chuanv 2024:विधानसभा जैसा लोकसभा में नहीं दिखा युवाओं का जोश,12 सीटों पर सिर्फ 55.10 फीसदी हुआ मतदान

 

Trending news