Alwar News : कांग्रेस प्रत्याशी अजय अग्रवाल, BSP से नेहा शर्मा सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1947947

Alwar News : कांग्रेस प्रत्याशी अजय अग्रवाल, BSP से नेहा शर्मा सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया

Rajasthan Election 2023: अलवर शहर विधानसभा क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशियों ने अंतिम दिन तक नामांकन प्रस्तुत किए गए. कांग्रेस प्रत्याशी टीकाराम जूली, BSP से जगदीश प्रसाद नेहरा, AAP से महावीर प्रसाद राजोरिया, RLP से मुकेश कुमार सहित अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया.

Alwar News : कांग्रेस प्रत्याशी अजय अग्रवाल, BSP से नेहा शर्मा सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन किया

Rajasthan Election 2023: अलवर विधानसभा आम चुनाव के अंतर्गत विधानसभा सीटों के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को विभिन्न पार्टियों सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन प्रस्तुत किए.

अलवर मिनी सचिवालय में भरे जा रहे अलवर शहर विधानसभा से सोमवार को जहां कांग्रेस प्रत्याशी अजय अग्रवाल बहुजन समाज पार्टी से नेहा शर्मा सहित निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन प्रस्तुत किया.

इस प्रकार अलवर शहर विधानसभा क्षेत्र से कुल 13 प्रत्याशियों ने अंतिम दिन तक नामांकन प्रस्तुत किए गए. वहीं अलवर ग्रामीण विधानसभा से सोमवार को कांग्रेस प्रत्याशी टीकाराम जूली, बहुजन समाज पार्टी से जगदीश प्रसाद नेहरा, आप पार्टी से महावीर प्रसाद राजोरिया, जननायक जनता पार्टी से बिना चौहान ,आरएलपी से मुकेश कुमार सहित अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन प्रस्तुत किया.

इस प्रकार अब तक कुल 8 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन प्रस्तुत किया. जिला निर्वाचन अधिकारी जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के तहत जिले के सभी 11 विधानसभा क्षेत्र में चल रही नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. अब इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिसके तहत सभी नामांकन फार्म की स्क्रुटनी की जाएगी .

उसके बाद 9 नवंबर को सिंबल अलॉटमेंट किए जाएंगे. और उसी दिन नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि रहेगी. बाद में अंतिम प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी. वैलेट पेपर तैयार करवाने व मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर उन्हें अपनी-अपने विधानसभा क्षेत्र में रवाना किया जाएगा.

Reporter- Swadesh Kapil

 

Trending news