Alwar News: डेंगू बुखार के चलते 14 वर्षीय बच्चे ने हारी जिंदगी की जंग, अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2472375

Alwar News: डेंगू बुखार के चलते 14 वर्षीय बच्चे ने हारी जिंदगी की जंग, अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दम

Alwar News: राजस्थान के थानागाजी थाना क्षेत्र अंतर्गत खेड़ा निवासी 14 वर्षीय बालक की डेंगू बुखार से उपचार के दौरान मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार चचेरे भाई बाबूलाल योगी ने बताया कि गिरिराज को 4 दिन पहले अचानक से तेज बुखार हुआ था.

Alwar News: डेंगू बुखार के चलते 14 वर्षीय बच्चे ने हारी जिंदगी की जंग, अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दम
Alwar News: राजस्थान के थानागाजी थाना क्षेत्र अंतर्गत खेड़ा निवासी 14 वर्षीय बालक की डेंगू बुखार से उपचार के दौरान मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार चचेरे भाई बाबूलाल योगी ने बताया कि गिरिराज को 4 दिन पहले अचानक से तेज बुखार हुआ था. जिसको उपचार के लिए थानागाजी ले जाया गया, जहां 2 दिन तक उपचार चलने के बाद उसकी तबीयत में हल्का सुधार आया था. इसके बाद परिजन उसे लेकर घर चले आए थे. 
 
अस्पताल से 5 KM पहले तोड़ा दम 
रिपोर्ट्स की मानें तो आज सुबह होते-होते उसको दोबारा से अचानक तेज बुखार चढ़ गया और उसके शरीर में सूजन तक आने लग गया. इसके बाद परिजन दोबारा उसे इलाज के लिए थानागाजी अस्पताल में लेकर गए. इसके कुछ ही देर बाद डॉक्टरों ने बालक की हालत गंभीर बताते हुए उसे जिला अस्पताल अलवर के लिए रेफर कर दिया. परिजन जब 14 वर्षीय गिरिराज को अलवर जिला अस्पताल के लिए लेकर आ रहे थे. तभी उसने अस्पताल से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर दम तोड़ दिया. जैसे ही अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया.
 
माता-पिता का इकलौता था बच्चा 
बाबूलाल ने बताया कि भाई पहले बिल्कुल ठीक था. लेकिन अचानक से तेज बुखार हो गया था. जब हॉस्पिटल लेकर गए तो वहां काफी जांच के बाद डॉक्टरों ने डेंगू बुखार बताया था. मृतक गिरिराज 6th कक्षा में पढ़ाई करता था, जो अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. गिरिराज की बहन है, जो उससे छोटी है. गिरिराज के पिता श्रवण योगी खेती बाड़ी करके अपने घर परिवार का जीवन व्यापन करते हैं. 
 

Trending news