निराश्रित बुजुर्गों की सेवा में लगी संस्था भाई मनी सिंह सेवा समिति ने आश्रय गृह में रहने वाले बुजुर्गों का मन लगाने के लिए शहर से रद्दी इक्क्ठा कर उनसे लिफाफे बनवाने का काम शुरू किया है.
Trending Photos
Alwar: सर्व धर्म के निराश्रित बुजुर्गों की सेवा में लगी संस्था भाई मनी सिंह सेवा समिति ने आश्रय गृह में रहने वाले बुजुर्गों का मन लगाने के लिए शहर से रद्दी इक्क्ठा कर उनसे लिफाफे बनवाने का काम शुरू किया है. मंगलवार को शहर से रद्दी इक्क्ठा करने के लिए दो गाड़ियों को पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंहल, जयराम जाटव और रामहेत यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
धनतेरस पर गलती से भी न खरीदें ये चीजें, मालामाल के बजाय सालभर के लिए हो जाएंगे कंगाल
अलवर भाई मनी सिंह सेवा सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे रद्दी दान महाअभियान के तहत आज शांतिकुंज स्थित प्रभु का आसरा नागरिक गृह से रद्दी इकट्ठा करने के लिए दो गाड़ियां रवाना की गई. इन गाड़ियों को पूर्व शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल, अलवर ग्रामीण पूर्व विधायक जयराम जाटव और पूर्व किशनगढ़बास विधायक रामहेत यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पूर्व मुख्य अथिति के तौर पर आए पूर्व विधायको का संस्था पदाधिकारी तारीफ सिंह ने माला और साफा पहनाकर स्वागत किया.
अलवर से गायब तीन बच्चों में से दो का दिल्ली के महरौली में मर्डर, 6 साल का बच्चा दस्तयाब
सोसायटी के अध्यक्ष तारीफ सिंह ने बताया कि गुरमिलाप संगठन की ओर से सभी धर्म और वर्गों के बच्चों के लिए गांव लिवारी में अंग्रेजी मीडियम स्कूल संचालित किया जा रहा है, जिसमे बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जाती है. यहां तक उन्हें ट्रांस्पोटशन भी फ्री उपलब्ध कराया जा रहा है. अमेरिका में बैठे अलवर निकासी भाई जगदीश सिंह इसमे सहयोग कर रहे हैं.
तारीफ सिंह ने बताया संस्था की तरफ से शांतिकुंज में नागरिक गृह भी संचालित हो रहा है , उन्होंने कहा कि जिस तरह लोग रद्दी को कबाड़ा समझकर इधर-उधर पटक देते है ऐसे में रद्दी को पूरे शहर से एकत्रित करके नागरिक गृह पहुंचाया जाएगा जहां नागरिक गृह में रहने वाले बुजुर्ग लोग अपने हाथों से कागज के लिफाफे बनाएंगे और उन कागज के लिफाफे को बाजार में बेचकर उससे आने वाले पैसे को नागरिक गृह में काम लिया जाएगा.
इस मौके पर पूर्व शहर विधायक बनवारी लाल सिंघल ने कहा कि सोसायटी द्वारा बहुत ही अच्छा कार्य किया जा रहा है और शहर के लोग ज्यादा से ज्यादा रद्दी एकत्रित करके सोसाइटी को दें जिससे सोसायटी में रहने वाले बड़े बुजुर्गों की सेवा भाव के साथ साथ उनका गुजर बसर हो सके ,इस मौके पर अलवर ग्रामीण पूर्व विधायक जयराम जाटव व किशनगढ़बास विधायक रामहेत यादव ने भी संस्था द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की.