अलवर में यूरिया खाद की भारी किल्लत, किसानों को करना पड़ रहा समस्याओं का समाना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1425645

अलवर में यूरिया खाद की भारी किल्लत, किसानों को करना पड़ रहा समस्याओं का समाना

अलवर जिले के रैणी क्षेत्र मे यूरिया खाद की किल्लत के चलते किसानों को भारी समस्याओं का समाना करना पड रहा है.

अलवर में यूरिया खाद की भारी किल्लत, किसानों को करना पड़ रहा समस्याओं का समाना

Alwar : अलवर जिले के रैणी क्षेत्र मे यूरिया खाद की किल्लत के चलते किसानों को भारी समस्याओं का समाना करना पड रहा है. करीब एक माह से अधिक समय के बाद आज रैणी कस्बे के दो डीलरों के यंहा 660 यूरिया के कट्‌टे आने की सूचना के बाद सुबह से ही रैणी व आस पास के क्षेत्र के किसान रैणी पंचायत समिति परिसर स्थित सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय पर सुबह से ही परमिट बनवाने वालों की भीड लग गयी. सेंकडों की संख्या मे किसान परमिट बनवाने के लिए लाईन मे खडे हो गये. भीड बढती देख मौके पर पुलिस को बुलाया गया.

किसानों ने आरोप लगाये कि कुछ डीलर खाद के पूरे ट्रक को ही कालाबाजारी करके सीमावर्ती दौसा जिले के गांवों मे बेच देतें है. जिसकी किसानों को भनक भी नही लगती है. एक किसान को अधिकतम 2 कट्‌टे का परमिट जारी किया गया है. अगर किसानों भी भीड अधिक हुयी तो एक किसान को एक कट्‌टे का परमिट दिया जायेगा.

ये भी पढ़े..

बीजेपी सांसद के थप्पड़कांड के बाद, विधायक मीणा का पीएम मोदी को पत्र, सांसद जोशी पर गंभीर आरोप

भीलवाड़ा: शादी के नाम पर माफिया मासूमों से करवा रहे वेश्यावृत्ति, परिजन बोले- लाडो को बचा लो

Trending news