Alwar: केंद्रीय सरकार पेंशनर एसोसिएशन ने तिरंगा रैली का किया आयोजन, यह हुए शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1302178

Alwar: केंद्रीय सरकार पेंशनर एसोसिएशन ने तिरंगा रैली का किया आयोजन, यह हुए शामिल

केंद्रीय सरकार पेंशनर एसोसिएशन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत काला कुआं पर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया.

तिरंगा रैली का किया आयोजन

Alwar: केंद्रीय सरकार पेंशनर एसोसिएशन द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत काला कुआं पर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया, उसके बाद कर्मचारी अट्टा मंदिर के सामने मुख्य डाकघर के बाहर एकत्रित हुए और यहां से करीब 125 पेंशनर कर्मचारियों का दल बस में बैठकर विराटनगर के लिए रवाना हुआ, यह दल विराट नगर पहुंचकर पौधारोपण कर तिरंगा रैली निकलेगा.

केंद्रीय पेंशनर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष राजाराम यादव ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इस अमृत महोत्सव को लेकर लोगों में देश भक्ति को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने हर घर तिरंगा फहराने को लेकर एक बहुत ही अच्छा कदम उठाया है. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान से ISI के 2 जासूस गिरफ्तार, पाकिस्तान भेज रहे थे भारतीय सेना की खुफिया जानकारी

साथ ही उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा लगाने से लोगों में देश को लेकर प्रेम भावना जागृत होगी, उन्होंने कहा कि तिरंगा रैली को निकालने का मुख्य उद्देश्य है कि आमजन और आने वाली पीढ़ी को आजादी के बारे में पता लगेगा और लोग देश प्रेम के प्रति जागरूक होंगे, इसलिए उन्होंने कहा कि आजादी के इस अमृत महोत्सव को एक त्यौहार के रूप में मनाए.

Reporter: Jugal Gandhi

अलवर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

Rakesh jhunjhuwala passes away: शेयर बाजार के दिग्गज राकेश झुनझुनवाला का निधन, राजस्थानी परिवार में हुआ था जन्म

Azadi Ka Amrit Mahotsav: दुल्हन की तरह सजी 'पिंकसिटी', तिरंगे के रंग में रंगा जयपुर

Aaj Ka Rashifal: मेष राशि में सिंगल लोगों को आज मिलेगा अपना क्रश, मिथुन अपने सीक्रेट्स किसी से न करें शेयर

Trending news