Alwar: सामान्य चिकित्सालय में भर्ती युवक की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1350482

Alwar: सामान्य चिकित्सालय में भर्ती युवक की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

मृतक के पिता यदवीर ने बताया ठेकेदार भान सिंह व उसके ड्राइवर ने मिलकर ही षडयंत्र पूर्वक मिलकर अनिल को मारा है. वहीं पुलिस में मामला दर्ज करवाया जा रहा है. 

Alwar: सामान्य चिकित्सालय में भर्ती युवक की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Alwar: अलवर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती युवक की इलाज के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. थाना पुलिस द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं इस मामले में मृतक के पिता यदवीर जाट ने अपने बेटे की मौत पर संदेह जताते हुए बताया कि शेखपुरा निवासी थानसिंह पर षड्यंत्र कर मारने का आरोप लगाया. मृतक अनिल सहित धीरज व मनोज आंगनबाड़ी में राशन बांटने का कार्य करता था. तीनों को ठेकेदार थानसिंह द्वारा राशन चोरी करने की बात पता लग गई.

जिस पर ठेकेदार थानसिंह ने दबाव बनाते हुए अनिल मनोज और धिरी को अपने पास बुलाया. वहीं शाम को ठेकेदार थानसिंह द्वारा मनोज और धिरी को थाने में बंद करवा दिया और अनिल के साथ मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया. मृतक के पिता ने बताया कि ठेकेदार थान सिंह ने फोन पर सूचना दी कि अनिल के पैर पर गांव उषर बसई में ट्रैक्टर चढ़ गया है और वह सरकारी अस्पताल में भर्ती है.

अलवर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ये भी पढ़ें- दर्दनाक: पत्नी के प्राइवेट पार्ट में चाकुओं से हमला कर मार डाला, फिर आत्महत्या कर ली

मृतक के पिता यदवीर ने बताया ठेकेदार भान सिंह व उसके ड्राइवर ने मिलकर ही षडयंत्र पूर्वक मिलकर अनिल को मारा है. वहीं पुलिस में मामला दर्ज करवाया जा रहा है. कठूमर तहसील के फरसिया नगला गांव निवासी मृतक अनिल जाट खेती-बाड़ी व आंगनबाड़ी में राशन बांटने का कार्य करता था.

Trending news