Alwar: कलेक्टर के निर्देश पर जलदाय विभाग ने शुरू की जनसुनवाई, जल्द होगा समस्या का समाधान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1373038

Alwar: कलेक्टर के निर्देश पर जलदाय विभाग ने शुरू की जनसुनवाई, जल्द होगा समस्या का समाधान

Alwar: जिला कलेक्टर के निर्देश पर शहर में लगातार सामने आ रही पेयजल समस्या को देखते हुए जलदाय विभाग ने अलग-अलग वार्डों को लेकर जनसुनवाई शुरू की है.

विभाग ने शुरू की जनसुनवाई

Alwar: जिला कलेक्टर के निर्देश पर शहर में लगातार सामने आ रही पेयजल समस्या को देखते हुए जलदाय विभाग ने अलग-अलग वार्डों को लेकर जनसुनवाई शुरू की है. जिला कलेक्टर द्वारा किए गए इस नवाचार से लोगों को जनसुनवाई में अपनी समस्या को अधिकारियों के समक्ष रखने का मौका मिलेगा और लोगों को बार-बार जलदाय विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

जलदाय विभाग की ओर से अलवर शहर के सभी वार्डों की जल संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए पार्षदों के साथ 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक मनु मार्ग स्थित जलदाय विभाग कार्यालय में जनसुनवाई शुरू की है. जनसुनवाई का समय सुबह 11 से 12 तक का रखा गया है, जिसके तहत आज वार्ड नंबर 1 से वार्ड नंबर 4 तक की जन सुनवाई की गई और इस जनसुनवाई को अधिशासी अभियंता कमल नारंग द्वारा सुना गया. 

वार्ड नंबर 1 से वार्ड नंबर 4 तक की जनसुनवाई समय अवधि के दौरान कुल पांच समस्याएं लेकर लोग पहुंचे, जिसमें वार्ड नंबर 4 से तीन लोग नए नलकूप लगाने की मांग को लेकर इसके अलावा वार्ड नंबर 3 में पानी की सप्लाई को बढ़ाने और बुध विहार में पानी की सप्लाई बढ़ाने और करीब 5 घरों में पानी नहीं आने की शिकायत को लेकर जनसुनवाई में लोग पहुंचे, जहां उनकी सभी शिकायतों को सुनकर दर्ज कर लिया गया है और आगे कार्रवाई करने के लिए उनकी शिकायत भेज दी गई है.

अधिशासी अभियंता कमल नारंग ने बताया कि आज से मनु मार्ग स्थित जलदाय विभाग कार्यालय में पेयजल समस्या से संबंधित जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उसी के तहत वार्ड नंबर 1 से 4 तक की जन सुनवाई की गई. 5 लोगों ने जनसुनवाई के दौरान पेयजल समस्या से संबंधित शिकायत दी है, उनको तत्काल दुरुस्त कराया जाएगा. 

यह भी पढ़ें - Rajasthan Politics Live : सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे अशोक गहलोत, राजस्थान पर आज होगा फैसला

इसके अलावा उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को वार्ड नंबर 60 से 65 तक की जनसुनवाई और 4 अक्टूबर को वार्ड 56, 50, 58, 59 के लिए 6 को वार्ड नंबर 7 से 9 के लिए 10 को वार्ड नंबर 10 से 14 के लिए 12 को वार्ड 15, 16, 22, 23, 24 और 29 के लिए 14 को वार्ड नंबर 17 से 21 के लिए 17 को वार्ड नंबर 25 से 27 के लिए और 19 को वार्ड नंबर 31 से 34 के लिए 21 को वार्ड नंबर 30, 35, 38 तक के लिए 27 को वार्ड नंबर 39 से 44 तक के लिए 31 को वार्ड 45, 46, 47, 51, 52, 53 के लिए 2 नवंबर को वार्ड 54 57 के लिए 4 नवंबर को वार्ड संख्या 28, 48, 49 के लिए जनसुनवाई की जाएगी.

खबरें और भी हैं...

BSER REET Result 2022: रीट के रिजल्ट का इंतजार इस दिन हो सकता है खत्म, ये होंगे क्वालिफाई मार्क्स

Rajasthan Politics : पायलट परिवार से अशोक गहलोत की है पुरानी दुश्मनी, हर मौके पर जीता जादूगर

केंद्र के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी PFI पर कार्रवाई के दिए आदेश, इनकी सहमति के बाद आया ये फरमान

राजस्थान समेत इन राज्यों में माइन ब्लास्ट का खतरा ? कनाडा ने जारी अलर्ट

Trending news